unique motivational story of this youth from Jaipur know here

Last Updated:May 19, 2025, 14:54 IST
प्रिंस कटारा ने 2017 में मॉडलिंग शुरू की और 2022 में ग्लोबल प्राइड अवॉर्ड जीता. कार दुर्घटना के बाद समाजसेवा में आए और 2024 में राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग के सदस्य बने.
समाजसेवी प्रिंस कटारा अवॉर्ड से होते सम्मानित
हाइलाइट्स
प्रिंस कटारा ने 2022 में ग्लोबल प्राइड अवॉर्ड जीता.कार दुर्घटना के बाद समाजसेवा में आए प्रिंस कटारा.2024 में राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग के सदस्य बने.
जयपुर:- राजस्थान के डूंगरपुर ज़िले के दोवड़ा गांव में पले-बढ़े मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले प्रिंस ने अपनी शिक्षा डूंगरपुर से पूरी की और 2017 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. महज कुछ सालों में उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से 2022 में ग्लोबल प्राइड अवॉर्ड और फैशन आइकॉन 2022 जैसे प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया. हालांकि, एक कार दुर्घटना ने उनके जीवन को गहरे मोड़ पर ला खड़ा किया, जिससे उन्हें और उनकी मां को गंभीर चोटें आईं. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग से दूरी बना ली, लेकिन जीवन से नहीं.
दोबारा खड़ी कर दी कंपनीप्रिंस कटारा द्वारा 2021 में शुरू की गई अपनी कंपनी को 2023 में फिर से खड़ा किया और उसे समाजसेवा से जोड़ दिया. कंपनी से हुई आमदनी का एक हिस्सा वे ज़रूरतमंदों की मदद में लगाने लगे और अब तक 10,000 से अधिक लोगों को सहायता प्रदान कर चुके हैं.
उनकी इसी सेवा भावना को देखते हुए 2024 में राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग ने उन्हें सदस्य नियुक्त किया, जहां उन्होंने बाल शिक्षा, महिला सुरक्षा, पशु कल्याण और न्यायिक सहायता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया. उनके कार्यकाल की सफलता के बाद आयोग ने उन्हें उदयपुर संभाग का संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया, जिसमें सात जिलों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है.
इस अवॉर्ड से किया गया सम्मानितउनकी नेतृत्व क्षमता और समाजसेवा को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना मिली. भारत सरकार और भारतीय युवा वेलफेयर द्वारा आयोजित नेशनल आइकॉन अवॉर्ड समारोह में प्रिंस को “राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड” से नवाज़ा गया. यह सम्मान केवल एक व्यक्ति की उपलब्धियों का नहीं, बल्कि उस सोच का प्रतीक है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक बदलाव पहुंचाने का जज़्बा रखती है. उनके प्रयासों ने यह साबित किया है कि समाज में बदलाव लाने के लिए संसाधनों से ज़्यादा ज़रूरत होती है जज़्बे, समर्पण और संकल्प की.
जीवन में ला सकता है बड़ा बदलावमीडिया से बातचीत में प्रिंस ने कहा कि वे संभागीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ निभाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो वह स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. प्रिंस ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आपका छोटा सा प्रयास न केवल आपके, बल्कि किसी और के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
दुर्घटना के बाद राह बदली.. जीवन नहीं बदला, इस शख्स ने समाजसेवा को दी नई दिशा



