Rajasthan Rain: राजस्थान में यहां हो रही है ताबड़तोड़ बरसात, बनी लोगों के लिए आफत

हेमंत लालवानी/पाली: राजस्थान के पाली शहर में लोग इंद्रदेव से प्रार्थना कर रहे थे. हर कोई चाहता था कि बारिश हो. ताकी लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिल सके. पर अब इंद्रदेव भी ऐसे बरसे हैं कि पाली में 2 घंटे से भी ज्यादा समय तक बारिश हो रही है. अभी भी बूंदाबांदी का दौर जारी है. पाली में आज सुबह से कभी तेज तो कभी रूक-रूक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है.
पाली में झमाझम हो रही बरसात बता दें कि शनिवार देर शाम को भी सोजत, रायपुर, जैतारण क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई थी. पाली शहर में भी रिमझिम बारिश हुई थी. जवाई बांध में पानी का जो स्तर है वह काफी बढा है, जिससे जल संकट का भी खतरा अब कम महसूस किया जा रहा है. पाली शहर में आज सुबह बारिश का दौर शुरू हुआ जो दोपहर तक लगातार चला. तो वहीं बाद में बीच-बीच में बरसात रुकी भी. लेकिन कुछ ही मिनट बाद फिर से शुरू हो गई. इस दौरान कई लोग बरसाती पानी में नहाते भी नजर आए. वहीं, वाहन चालक बरसात से भीगने से बचने का जतन करते दिखे.
यहां बारिश बन गई है परेशानीबारिश का मौसम हो और बादल बरसे तो ड्रेनेज सिस्टम की पोल भी खुल जाती है. ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं होने से पाली शहर में आदर्श नगर, लोढ़ा स्कूल रोड, मंडिया रोड, बालिया स्कूल रोड सहित कई जगह बरसाती पानी सड़कों पर भरा रहा. वहीं, सीवरेज की होदिया भी ओवरफ्लो होना शहरवासियों के मुसीबत का कारण बनी हुई है.
जानिए कहां कितनी बारिश1. पाली 5 MM,बाली में 2 MM, देसूरी में 9 MM2. मारवाड़ जंक्शन में 7.5 और सोजत में 33 MM3. रायपुर में 20 MM और जैतारण में 30 MM4. रोहट में 4 MM और रानी में 3 MM बरसात की गई दर्ज
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 13:54 IST