Unique relationship : अलवर में आबकारी थाना स्टाफ ने कुक की बेटी की शादी में भरा मायरा, निभाया भाई और मामा का फर्ज

Last Updated:April 19, 2025, 08:10 IST
Alwar News: अलवर के आबकारी थाना पूर्व के स्टाफ ने मानवता की मिसाल पेश की है. थाना स्टाफ ने अपने थाने की कुक को बहन बनाकर उसकी बेटी की शादी में जोरदार मायरा (भात) भरा. थाना स्टाफ का यह व्यवहार देखकर कुक और उसकी…और पढ़ें
थाना स्टाफ के इस कदम से शादी में मौजूद हर शख्स भावुक हो गया.
हाइलाइट्स
आबकारी थाना स्टाफ ने कुक की बेटी की शादी में मायरा भरा.थाना स्टाफ ने 61 हजार रुपये, सूट, साड़ी और कपड़े गिफ्ट किए.कुक और परिवार भावुक, थाना स्टाफ की हर तरफ तारीफ.
नितिन शर्मा.
अलवर. हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चों की शादी बिना किसी विघ्न के अच्छे से हो. हर माता-पिता अपने इस सपने को पूरा करने के लिए जी जान लगा देते हैं. लेकिन कई बार हालात साथ नहीं देते हैं. आर्थिक तंगी शादी में अड़चनें डाल देती हैं. ऐसे में अगर कोई ऐसे उनकी सहायता करता है तो वह उनके लिए किसी देवदूत से कम नहीं होता है. खासकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में अगर बेटी की शादी में कोई सहयोग करता है तो परिजनों को बेहद खुशी होती है. अलवर में आबकारी थाना स्टाफ थाने की कुक के लिए किसी देवदूत से कम साबित नहीं हुआ है. पूरा थाना स्टाफ कुक की बेटी की शादी में मायरा (भात) लेकर पहुंचा.
अलवर पूर्व आबकारी थाना स्टाफ ने शुक्रवार को एक ऐसी मिसाल पेश की जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. थाने में खाना बनाने वाली संविदा पर लगी एक महिला कुक की बेटी की शादी में पूरा थाना स्टाफ मायरा (भात) लेकर पहुंचा. थाने के सिपाहियों ने भाई और मामा का फर्ज निभाया. मायरे में नगदी, साड़ी और कपड़ों समेत कई गिफ्ट दिए. यह देखकर कुक और दुल्हन की आंखें नम हो गईं. शादी में आए लोग आबकारी थाना स्टाफ की तारीफ किए बिना नहीं रह सके.
बिरमा जाटव 2017 से आबकारी थाने में कुक का काम कर रही हैजानकारी के अनुसार अलवर के दीवानजी का बाग इलाके की बिरमा जाटव 2017 से आबकारी थाने में कुक का काम कर रही हैं. बिरमा वहां संविदा पर नौकरी लगी हुई हैं. बिरमा को करीब 5500 रुपये वेतन मिलता है. बिरमा के पति पदम रिक्शा चलाते हैं. उनका एक बेटा रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर नौकरी करता है. बेटी मोनिका ने बीए तक की पढ़ाई की है. 18 अप्रैल को मोनिका की शादी हुई है. बिरमा के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं हैं.
61 हजार रुपये, 11 जोड़ी सूट, साड़ी, कपड़े गिफ्ट किए गएऐसे में आबकारी थाने के इंचार्ज सतीश कुमार सहित थाने के 14-15 सिपाही मोनिका की शादी में शुक्रवार को मायरा लेकर पहुंचे और मामा तथा भाई का फर्ज अदा किया. मायरे में थाने की तरफ से 61 हजार रुपये, 11 जोड़ी सूट, साड़ी, कपड़े और अन्य जरूरी सामान दिया गया. थाना इंचार्ज सतीश कुमार ने कहा कि बिरमा उनके थाने में खाना बनाती हैं. उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि वे सब मिलकर उनकी मदद करें. इसलिए थाने के सभी स्टाफ ने सहयोग देकर शादी में मदद करने का फैसला लिया और सभी मायरा लेकर पहुंचे.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 08:10 IST
homerajasthan
आबकारी थाना स्टाफ ने थाने की महिला कुक को बनाया बहन, निभाया बड़ा फर्ज