At 2 o’clock in the night, 72 IAS and 121 RAS were transferred, more than half of Rajasthan’s collectors were changed… | IAS – RAS Transfer List : शाम पांच बजे विभाग बटे, रात दो बजे 72 आईएएस और 121 आरएएस के तबादले, आधे से ज्यादा राजस्थान के कलक्टर बदले गए

जयपुरPublished: Jan 06, 2024 07:51:47 am
IAS – RAS Transfer: आईएएस अफसरों की तबादला सूची में करीब 33 जिलों के कलक्टर बदल दिए गए हैं। उसके अलावा उन जिलों में भी बदलाव किया गया है जिन्हें हाल ही में गहलोत सरकार ने बनाया था।
list
IAS – RAS Transfer: राजस्थान में सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। भजन लाल सरकार का यह पहला प्रशासनिक फेरबदल है। इसमें आधे से ज्यादा राजस्थान के कलक्टर और अन्य प्रशासनिक अफसर बदले गए हैं। शाम पांच बजे के करीब नए मंत्रियों को उनके विभाग मिले और रात दो बजे के करीब एक के बाद एक दो तबादला सूची जारी की गई। पहली सूची आईएएस अफसरों की थी और दूसरी में आरएएस अफसरों के नाम थे। आईएएस अफसरों की तबादला सूची में करीब 33 जिलों के कलक्टर बदल दिए गए हैं। उसके अलावा उन जिलों में भी बदलाव किया गया है जिन्हें हाल ही में गहलोत सरकार ने बनाया था।