बड़े दिलवाले दूल्हे का अनोखा अंदाज, दुल्हनिया को लेकर हेलिकॉप्टर में हुआ सवार तो झूम उठा पूरा गांव
झुंझुनूं. झुंझुनूं में एक बार फिर से एक यादगार शादी हुई है. यहां साधारण परिवार का दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हेलिकॉप्टर में सवार होकर ससुराल पहुंचा. दामाद को हेलिकॉप्टर में आया देखकर दुल्हन और उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दूल्हा बाद में उसी हेलिकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया को लेकर वापस घर पहुंचा. गांव के सामान्य परिवार की बेटी को हेलिकॉप्टर से विदा होते देखकर ग्रामीण भी काफी खुश हुए.
यह यादगार शादी झुंझुनूं में शहर के कुलदीप भार्गव की हुई है. कुलदीप की शादी 22 नवंबर को थी. दूल्हा कुलदीप अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता था. इसके लिए उसने हेलिकॉप्टर के आइडिये पर अमल किया. कुलदीप झुंझुनूं हवाई पट्टी से हेलिकॉप्टर से नवलगढ़ उपखंड में स्थित अपने ससुराल चिराना गांव पहुंचा. चिराना गांव में बनाए गए अस्थाई हैलीपेड पर जब हैलिकॉप्टर उतरा तो ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
दुल्हन कोमल भी बेहद खुश नजर आईवहां दामाद को हेलिकॉप्टर से उतरता देखकर कुलदीप के ससुराल वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दुल्हनिया के साथ शादी के सात फेरे के बाद कुलदीप अपनी दुल्हन कोमल को लेकर फिर से हेलिकॉप्टर में सवार हुआ. दुल्हन की इस विदाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए. दूल्हे के इस आइडिये से दुल्हन कोमल भी बेहद खुश नजर आई. ग्रामीण भी बेटी का हेलिकॉप्टर में विदा होते देखकर बेहद खुश हुए और झूमने लग गए.
अन्य खास मौकों पर भी हेलिकॉप्टर का उपयोग होने लगा हैराजस्थान में शेखावाटी समेत विभिन्न इलाकों में अब ब्याह शादियों में हेलिकॉप्टर का चलन बढ़ता जा रहा है. ब्याह शादियों में ही नहीं बल्कि अन्य खास मौकों पर भी हेलिकॉप्टर का उपयोग होने लगा है. कुछ साल पहले एक बेटे ने अपनी मां की सेवानिवृत्ति पर इस तरह का खासा सरप्राइज दिया था. यह बेटा मां को रिटायरमेंट के बाद हेलिकॉप्टर से अपने घर लेकर आया था.
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 12:39 IST