Rajasthan

संविधान पार्क में रंग-बिरंगी क्रांति! राजस्थान विश्वविद्यालय में बना 11 लाख से दमकता बोगनवेलिया एवेन्यू

Last Updated:November 29, 2025, 15:23 IST

Rajasthan University : राजस्थान विश्वविद्यालय के संविधान पार्क में अब नई रौनक देखने को मिल रही है. यहां संविधान स्तंभ के सामने खाली पड़ी जमीन को सुंदर बोगनवेलिया एवेन्यू में बदल दिया गया है. 25 वैरायटी के 1500 पौधों से सजा यह गार्डन न सिर्फ पार्क की सुंदरता बढ़ा रहा है बल्कि छात्रों को हरियाली के बीच बैठकर पढ़ने का शांत माहौल भी दे रहा है.

ख़बरें फटाफट

जयपुर : राजस्थान विश्वविद्यालय में स्थित भारत का पहला संविधान पार्क में संविधान स्तम्भ मौजूद हैं, जहां इसके सामने खाली पड़ी जमीन पर वीरान जंगल जैसा एहसास होता था. लेकिन अब वही जगह खूबसूरत गार्डन में तब्दील हो चुका है. हालही में 25 तरह की वैरायटीज के खास फूलों से बोगनवेलिया एवेन्यू तैयार किया गया है. जिसके बाद संविधान पार्क की सुंदरता में चार चांद लग गए, राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रवेश करते ही यह पार्क दिखाई देता है.

इस पार्क में खासतौर पर बोगनवेलिया एवेन्यू इसलिए तैयार किया गया है. क्योंकि यूनिवर्सिटी में आने वाले विजिटर्स और गेस्ट का स्वाद रंग-बिरंगे फूलों से हो इसके अलावा स्टूडेंट्स और टीचर्स में ग्रीनरी के प्रति अवेयरनैस पैदा और स्टूडेंट्स यहां बैठकर स्टडी भी कर सकें. आपको बता दें यह खास बोगनवेलिया एवेन्यू संविधान स्तंभ के सामने दोनों साइड हैं. जहां 150 राउंड क्यारी और पाथवे में पौधों को लगाया गया है. यह बोगनवेलिया एवेन्यू 11 लाख रुपए की लागत से करीब 1 साल में बनकर तैयार हुआ है. अब यहां इस एवेन्यू को स्टूडेंट्स के लिए खोल दिया गया है जहां स्टूडेंट्स बैठकर स्टडी कर सकते है.

पार्क में लगाए गए हैं 25 वैरायटीज के बोगनवेलिया पोंधे एवेन्यू गार्डन संविपलहधान पार्क के पास डवलप किए गए इस बोगनवेलिया में खासतौर पर 1500 स्क्वायर फीट यानी 1800 वर्ग गज एरिया में 25 तरह की वैरायटीज के करीब 1500 बोगनवेलिया के पौधे लागाए गए हैं. इस बोगनवेलिया एवेन्यू गार्डन को सृष्टि फाउंडेशन की ओर से तैयार किया गया है जिसमें ऐसा पौधा और फूल है, जो 45 डिग्री टैम्परेचर तक सरवाइव कर सकते है. साथ ही इस गार्डन को मेंटेन करने के लिए कम पानी की ज़रुरत पड़ेगी. इस बोगनवेलिया एवेन्यू के तैयार होने के बाद संविधान पार्क की खूबसूरती और बढ़ गई है और चारों तरफ चमकते हुए दिखाई देने लगे हैं. आपको बता दें राजस्थान विश्वविद्यालय में बने संविधान स्तम्भ पर स्कल्पचर और मूर्तियों के माध्यम से 1946 से 1950 तक की संविधान बनने की पूरी कहानी देख सकते हैं, 75 फिट उंचे मार्बल के स्तंभ पर आजादी के अविस्मरणीय पल को देख सकते है. साथ ही स्तंभ पर संविधान की मूल प्रति में जिस शैली में चित्रों के माध्यम से हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और मूल सिंद्धातों के अनुसार वैसे ही हूबहू वो चित्र इस स्तंभ में मार्बल पर उकेरे हुए हैं.

स्तंभ पर देख सकते हैं त्रेता, द्वापर और आज के युग की झलकराजस्थान विश्वविद्यालय में स्थित संविधान स्तंभ अपने आप में एक ऐतिहासिक इमारत हैं जिसमें संविधान स्तंभ पर दो-दो फीट की 21 मूर्तियां लगाई गई हैं, इनमें महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, राजेंद्र प्रसाद शामिल हैं, अशोक स्तंभ पर पीतल और मूर्तियां कांसे से बनी हुई हैं जो बेहद सुंदर दिखाई देती हैं, साथ ही स्तंभ पर मोहनजोदड़ों के बुल में रेखांकित किया गया है और साथ ही आजादी के उन स्मरणीय पलों को गन मैटल में ढाला गया है, संविधान स्तंभ पर मौलिक अधिकार की भावना को प्रदर्शित करने के लिए पुष्पक विमान में भगवान राम का चित्र दर्शाया गया है, संविधान स्तम्भ पर विशेष रूप से संविधान सभा की सील, संविधान बनने की समय सारणी, संविधान सभा का मॉडल, संविधान सभा बनाने वाली ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य, इमरजेंसी के दौरान हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाते हुए महात्मा गांधी जैसी तमाम बारिकियां इसमें दिखाई गई हैं. खासतौर पर संविधान में रूचि और जानकारी के लिए यह स्तंभ सबसे बेहतर है. इस स्तंभ को स्टूडेंट्स के अलावा कोई भी देख सकता है जो संविधान की जानकारी चित्रों और स्कल्पचर के रूप में देखना चाहता है, इस संविधान स्तंभ को देखने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता. यहां खुले ग्राउंड में विश्वास के एंट्री गेट पर ही बना हुआ है जिसे आसानी से देख सकते हैं.

About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

November 29, 2025, 15:23 IST

homerajasthan

संविधान पार्क में 11 लाख से सजा बोगनवेलिया एवेन्यू, बढ़ी खूबसूरती और रौनक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj