Unique Temple of Radha Rukmini and Lord Krishna Together

Last Updated:November 13, 2025, 13:35 IST
Nagaur News: नागौर का बंशीवाला नगर सेठ मंदिर विश्व का एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ भगवान श्रीकृष्ण, उनकी पत्नी रुक्मिणी और प्रेमिका राधा एक साथ विराजमान हैं. मंदिर की कांच की नक्काशी और धार्मिक महत्ता इसे विशेष बनाती है. यहाँ पातालेश्वर महादेव मंदिर भी स्थित है.
ख़बरें फटाफट

नागौर। राजस्थान का नागौर जिला धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के लिए जाना जाता है. यहीं स्थित है विश्व का एकमात्र मंदिर — बंशीवाला नगर सेठ मंदिर, जहाँ भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी रुक्मिणी और प्रेमिका राधा दोनों एक साथ विराजमान हैं. यह मंदिर आस्था, प्रेम और भक्ति का अद्भुत संगम माना जाता है. यह अनूठी स्थापना भक्तों के बीच चर्चा और कौतूहल का विषय बनी रहती है.
मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यह स्थान अद्वितीय है क्योंकि देशभर में कहीं और ऐसी व्यवस्था देखने को नहीं मिलती, जहाँ भगवान श्रीकृष्ण, राधा और रुक्मिणी तीनों एक ही गर्भगृह में स्थापित हों. यहाँ भगवान श्रीकृष्ण मध्य में विराजमान हैं, दाईं ओर रुक्मिणी और बाईं ओर राधा जी. भक्तों का मानना है कि जो भी व्यक्ति श्रद्धा से राधा और रुक्मिणी दोनों को प्रसन्न करता है, उस पर श्रीकृष्ण की कृपा सदैव बनी रहती है और उसके जीवन से दुख-दरिद्रता दूर हो जाती है. यह मान्यता इस मंदिर को और भी खास बनाती है.
पातालेश्वर महादेव मंदिर भी है परिसर मेंबंशीवाला मंदिर परिसर में पातालेश्वर महादेव मंदिर भी स्थित है, जहाँ शिवलिंग आज भी ज़मीन के भीतर स्थापित है. यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं और महादेव की पूजा-अर्चना करते हैं. दोनों मंदिरों का एक ही परिसर में होना हरि-हर के संगम का भी प्रतीक है, जो धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
कांच की अनोखी नक्काशी से सजा मंदिरमंदिर की सबसे खास बात इसकी कांच की नक्काशी है. मंदिर की दीवारों पर कांच के माध्यम से देवी-देवताओं, पक्षियों और पौराणिक चित्रों की आकर्षक आकृतियाँ बनाई गई हैं. यह कलाकारी देखने वाले को चकित कर देती है. पुजारी महेश बताते हैं कि मंदिर में नियमित रूप से धार्मिक आयोजन होते रहते हैं और हर प्रकार की मनोकामनाएँ यहाँ पूरी होती हैं.
शांत वातावरण और मूर्तियों का वैभवमंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. भगवान कृष्ण की मूर्ति सोने जैसी चमक लिए हुए है, जबकि राधा और रुक्मिणी की मूर्तियाँ छोटी और अत्यंत सुंदर हैं. यहाँ का शांत वातावरण और नक्काशी का वैभव भक्तों के मन को भक्ति से भर देता है. इस अनूठे दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से यहाँ आते हैं.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
November 13, 2025, 13:35 IST
दुनिया का एकमात्र Temple जहाँ राधा और रुक्मिणी एक साथ विराजमान!



