Unique Tomatar Mar Holi Dungarpur Rajasthan tribals groups threw 500 kilos tomatoes on each other anokha tradition
हाइलाइट्स
डूंगरपुर अंचल में आदिवासी खेलते हैं टमाटर मार होली
होली के बाद चौथ के मौके पर होता है इसका बड़ा आयोजन
डूंगरपुर में होली पर अंगारों पर नंगे पांव चलने की भी है परंपरा
डूंगरपुर. आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में रंगों का त्योहार होली (Holi) अलग अलग तरह से मनाया जाता है. भीलुड़ा में पत्थरों की राड़ तो कोकापुर में जलते अंगारों पर चलने की परंपरा होती है. इसी तरह सागवाड़ा के डेंडोरवाड़ा में टमाटर की होली (राड़) खेली जाती है. इस दौरान लोग रंग-गुलाल की जगह एक-दूसरे पर टमाटरों की बौछार करते हैं. होली के बाद चौथ के मौके पर युवाओं द्वारा टमाटर की राड़ खेली गई. डीजे की धुन पर नाचते गाते युवाओं ने एक-दूसरे को जमकर टमाटर मारे. टमाटर की इस राड़ को देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोगों में खासा उत्साह नजर आया.
टमाटर राड़ में सागवाड़ा के डेंडोरवाड़ा में 12 फलों के आदिवासी समाज के युवा इकट्ठे हुए. उसके बाद डीजे की धुन पर युवाओं ने खूब डांस किया. युवा दो गुटों में बंटकर टमाटर फेंकने लगे. इसके लिए 500 किलो से ज्यादा टमाटर रखे हुए थे. टमाटरों के टूटने पर उससे निकले रस से युवा लाल हो गए. कुछ टमाटर तो राड़ देखने पहुंचे लोगों को भी लगे. इस टमाटर राड़ का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. सागवाड़ा के डेंडोरवाड़ा में परंपरागत टमाटर की राड़ होती है. 100 साल से भी ज्यादा समय से इस राड़ को खेला जाता है.
लोग बेसब्री से इन आयोजनों का पूरे साल इंतजार करते हैं
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इसके अलावा उदयपुर में बारुद की होली खेली जाती है. वहीं शेखावाटी इलाके में ढप चंग की थाप के साथ होली खेली जाती है. राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में होने वाले इन आयोजनों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. लोग बेसब्री से इन आयोजनों का पूरे साल इंतजार करते हैं. इन आयोजनों में सभी उम्र के लोग उत्साह के साथ शामिल होते हैं. राजस्थान आए देसी और विदेश पर्यटकों को ये आयोजन दिखाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
आदिवासी समाज बरसों पुरानी अपनी परंपराओं का बखूबी निर्वहन करते हैं
राजस्थान के आदिवासी अंचल डूंगरपुर जिले में ही नहीं बल्कि बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ इलाके में भी होली के कई रंग रूप देखने को मिलते हैं. आदिवासी समाज बरसों पुरानी अपनी परंपराओं का बखूबी निर्वहन करते हैं. आदिवासी समाज की होली पर अंगारों पर चलने समेत कई परंपराएं ऐसी हैं कि उन्हें देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाते हैं. इन परंपराओं का निर्वहन करते समय लोग घायल भी हो जाते हैं लेकिन वे उसकी परवाह नहीं करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Holi, Holi celebration, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 10:28 IST