girl make video calls to rich people millionaires thug after receiving call cyber fraud four accused arrested-रईसों को वीडियो कॉल करती थी युवती, रिसीव कर कंगाल हो जाते थे करोड़पति, ऐसे खुला राज-

Last Updated:April 30, 2025, 14:50 IST
Karauli News: राजस्थान के करौली से हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां का एक युवक गुजरात के लोगों की गैंग में शामिल था. गैंग के चारों लोग मिलकर ठगी करते थे. जिसमें युवती रईसों को वीडियो कॉल करती थी.
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
हाइलाइट्स
करौली में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया.युवती वीडियो कॉल कर रईसों को ठगती थी.पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
करौली: राजस्थान के करौली से अजब-गजब मामला सामने आया. पुलिस ने यहां एक युवती और तीन युवकों को गिरफ्तार किया. उनकी गैंग में शामिल युवती रईसों को वीडियो कॉल करने का काम करती थी, फिर चारों आरोपी खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर लोगों को धमकाते थे. उनका कॉल रिसीव करते ही करोड़पति तक कंगाल हो जाते थे. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया है.
करौली जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित है. मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. यह कार्रवाई करौली साइबर थाना पुलिस टीम ने की है. जिसमें डीएसपी की रीडर रेनू शर्मा की विशेष भूमिका रही है. साइबर थाना अधिकारी हरी राम ने बताया कि आज पुलिस ने आरोपी गोविंद मोदानी पुत्र गणेश मोदानी उम्र 29 साल निवासी डेगाना नागौर, हाल निवास जगतपुरा जयपुर है.
साइबर फ्रॉड के मामले में पहले ही पकड़े गए आरोपियों में मुस्कान हालेपोट्रा मुनाफ भाई (24), आदिल आसिफ भाई हुनानी (28), और भार्गव दिलीप भाई चोटालिया (22), तीनों निवासी राजकोट, गुजरात शामिल हैं. आरोपियों ने करौली जिले के एक चिकित्सक से स्काइप कॉल के जरिए “डिजिटल अरेस्ट” की धमकी देकर 6,98,476 रुपये की ठगी की थी. पीड़ित को उसके बैंक खातों में लेनदेन का हवाला देकर कानूनी कार्रवाई का डर दिखाया गया, जिससे डरकर उसने जयपुर जाकर आरोपियों के खाते में यह रकम ट्रांसफर की.
आरोपियों से पूछताछ एक आधार पर पुलिस डिजिटल ट्रैकिंग टीम ने जयपुर के जगतपुरा से गिरफ्तार किया है. ठगी के रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर हुए थे. गिरफ्तारी के दिन ही आरोपी के बैंक खाते में 2 करोड़ 51 लाख 75 हजार 475 आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक आदि राज्यों से साइबर फ्रॉड के माध्यम से जमा हुए थे. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह गिरोह किसी बड़े साइबर नेटवर्क से जुड़े है. आरोपी गोविंद मोदानी के खिलाफ आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं. करौली पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और अन्य पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटा रही है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 14:50 IST
homerajasthan
रईसों को वीडियो कॉल करती थी युवती, रिसीव कर कंगाल हो जाते थे करोड़पति