Unique Wedding: भोपालगढ़ में दूल्हे की शाही बंदोली! चार हाथी-चार बग्गी और सैकड़ों गाड़ियों के साथ निकली अनोखी बारात

Last Updated:November 10, 2025, 08:27 IST
Jodhpur Unique Wedding: जोधपुर के भोपालगढ़ कस्बे में रविवार को साटीया समाज की शादी ने पूरे इलाके में तहलका मचा दिया. चार हाथियों, चार बग्गियों, ऊंटों, घोड़ों और लक्ज़री गाड़ियों से निकली दूल्हे की बारात किसी राजा-महाराजा की शाही बंदोली जैसी थी. हर गली में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, तो छतों से भी लोगों ने यह नज़ारा देखा. खास बात यह रही कि यह समाज की पहली शिक्षित दुल्हन की शादी थी, जिसने बीए की पढ़ाई पूरी की.
जोधपुर. भोपालगढ़ कस्बे में रविवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गए. साटीया (घुमक्कड़) जाति में हुई यह शादी किसी राजा-महाराजा की शाही शादी से कम नहीं थी. दूल्हे की बारात जब चार हाथियों, चार बग्गियों, ऊंटों, घोड़ों और लक्जरी गाड़ियों के साथ कस्बे में निकली, तो पूरा मोहल्ला गाजे-बाजे से गूंज उठा. डीजे की तेज धुनों, फटाखों की आवाज़ों और भीड़ की तालियों से भोपालगढ़ का माहौल उत्सव में बदल गया.
हर गली-मोहल्ले से गुजरती इस बंदोली को देखने लोग घरों की छतों और दुकानों पर चढ़ गए.कस्बे में पहली बार इस तरह की शाही बंदोली निकली, जिन्हें हजारों लोग देख रहे हैं और इस ऐतिहासिक पल की सराहना कर रहे हैं. बारात के नज़ारे को देखने के लिए न केवल साटीया समाज बल्कि अन्य जातियों के लोग भी बड़ी संख्या में उमड़ पड़े. सामान्य वर्ग के लोगों में भी इस अनोखी शादी को लेकर उत्सुकता देखने को मिली.
शाही अंदाज वाले इस शादी को देखने के लिए उमड़ी भीड़
बंदोली के बाद नाच-गाने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के युवाओं ने पारंपरिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए. लोगों ने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ समाज की बदलती सोच को दर्शाता है बल्कि पुरानी सीमाओं को तोड़ने का प्रतीक भी है. इस शादी की एक और खास बात यह रही कि जिस लड़की की शादी हुई, वह साटीया जाति की पहली लड़की है जिसने बीए की पढ़ाई पूरी की है. इससे पहले इस समाज की कोई भी लड़की विद्यालय तक नहीं गई थी.
साटीया समाज की पहली शिक्षित दुल्हन की हुई शादी
भोपालगढ़ कस्बे में यह विवाह समारोह सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक नई शुरुआत मानी जा रही है. शिक्षित दुल्हन और शाही अंदाज़ में सजे दूल्हे की यह जोड़ी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर शाही बारात के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें हजारों लोग देख रहे हैं और इस ऐतिहासिक पल की सराहना कर रहे हैं.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 10, 2025, 08:27 IST
homerajasthan
चार हाथी, चार बग्गियां और सैकड़ों गाड़ियां! नहीं देखा होगा शादी का ऐसा नजारा



