unique wedding alwar dulha family no demand of Dowry

Last Updated:May 06, 2025, 13:50 IST
दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज बुलंद करने व समाज में प्रेरणादायक संदेश देने के लिए अलवर जिले के नीमराना उपखंड क्षेत्र के प्रतापसिंहपुरा गांव निवासी ब्रह्मप्रकाश यादव ने अनोखा कदम उठाया.
शादी में सभी रस्मों में एक रुपया नेग के तौर पर लिया
हाइलाइट्स
प्रदीप यादव ने बिना दहेज के शादी की.शादी में केवल एक रुपया नेग के तौर पर लिया गया.समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ प्रेरणादायक संदेश.
अलवर:- आज के इस दौर में जहां दहेज प्रथा समाज के लिए एक कलंक बन चुकी है और दहेज प्रथा ने विकराल रूप धारण कर लिया है. वहीं इस कुप्रथा के कारण समाज के कई परिवारों के लिए बेटियों की शादी करना एक मुश्किल काम हो रहा है. इस दिशा में दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज बुलंद करने व समाज में प्रेरणादायक संदेश देने के लिए अलवर जिले के नीमराना उपखंड क्षेत्र के प्रतापसिंहपुरा गांव निवासी ब्रह्मप्रकाश यादव ने अनोखा कदम उठाया.
जानें क्या थी अनोखी पहल?दरअसल उन्होंने अपने बेटे प्रदीप यादव की शादी में दहेज को एक दंश समझते सभी रस्मों में एक रुपया नेग के तौर पर लेने का निर्णय किया. ये दहेज प्रथा के खिलाफ समाज को एक सकारात्मक पहल का संदेश दिया गया. शनिवार रात में ब्रह्मप्रकाश ने बेटे प्रदीप के लग्न समारोह में आए दहेज के सामान व नकदी लेने से मना कर केवल एक रुपया नेग के तौर पर लिया है. इस दौरान लड़के के पिता ने इसके अलावा दहेज का कोई सामान नहीं लिया.
बेटे की नौकरी, अंकिता कर रही नौकरी की तैयारीप्रतापसिंहपुरा गांव निवासी ब्रह्मप्रकाश यादव ने बताया कि उनके बेटे प्रदीप ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है और गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनी में 27 लाख के पैकेज पर कार्य कर रहा है. प्रदीप की शादी 5 मई को बहरोड़ निवासी अंकिता पुत्री राकेश यादव से हुई. अंकिता भी एमएससी तक पढ़ी हुई है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. उन्होंने शादी की सभी रस्मों में केवल एक रुपया ही नेग के तौर पर लेने की बात कही.
शादी की सभी रस्मों में दहेज ना लेकर केवल एक रुपया नेग के तौर पर लेने की चर्चा आसपास के क्षेत्र में हो रही है. इस दौरान बहरोड़ के पूर्व प्रधान बस्तीराम यादव, जयदयाल यादव, अशोक सैनी, रतनलाल यादव, राष्ट्रपाल यादव, प्रकाश यादव सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे.
Location :
Alwar,Rajasthan
homerajasthan
ऐसा घर सबको मिले’.. दूल्हे के पिता की बात सुन घराती करने लगे वाहवाही, क्यों