Unique Wedding Tradition: शादी के बाद श्मशान घाट जाते हैं दूल्हा-दुल्हन, जानें कहां है ये अनोखी परंपरा

जैसलमेर. शादी हर किसी की जिंदगी का काफी खास वक्त होता है. कपल अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए कई तरकीब निकालते है. शादी से जुड़ी कई मान्यताएं हैं. भारत परंपराओं, भाषा और संस्कृति का देश है. शादी को लेकर भी भारत में कई अलग और अनोखी रस्में है. शादी से पहले और शादी के बाद कई रस्में निभाई जाती है. कई जगह शादी के बाद देवी-देवताओं की पूजा की जाती है, लेकिन अगर आपको पता चले की एक जगह ऐसी भी है जहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन श्मशान घाट जाते है, तो आप क्या कहेंगे. इस रस्म के पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है.
राजस्थान में जैसलमेर के नजदीक बड़ा बाग नाम का एक गांव है. यहां सदियों से एक अनोखी परंपरा चली आ रही है. इस गांव शादी के फौरन बाद दूल्हा और दुल्हन किसी देवी-देवता की पूजा नहीं करते बल्कि सीधा श्मशान जाते है. बताया जाता है कि नए कपल को गृह प्रवेश से पहले यह पूजा करनी होती है. इतना ही नहीं अगर किसी दूसरी जगह भी जोड़े की शादी होती है, तो वो भी श्मशान जरूर आता है. किसी के घर में भी अगर कोई उत्सव होता है, तो वो लोग भी यहां आकर पूजा करते हैं.
राजपरिवार का खानदानी श्मशान
लोगों का मानना है कि बड़ा गांव का यह श्मशान घाट काफी खास है. इसे राजपरिवार का खानदानी श्मशान घाट कहा जाता है. यहां 103 राजा और रानियों की याद में छतरियां बनाई गई है. माना जाता है कि इन छतरियों के नीचे इनकी समाधि है. राजा-रानियों की याद में छतरियां बनाने की प्रथा काफी पुरानी है. मान्यता है कि शादी के बाद अगर दूल्हा-दुल्हन स्वर्गवासी राजा-रानियों का आशीर्वाद लेते है, तो उनकी लाइफ काफी सुखद होगी. इतना ही नहीं पूर्णिमा के दिन भी यहां जूड़ों के पूजा करने की परंपरा है. माना जाता है कि यहां पूजा करने से उनकी मैरिड लाइफ काफी खुशहाल होगी.
ये भी पढ़ें: Anju Nasrullah Love Story: अंजू की शादी का पिता को लगा सदमा, कहा- इंडिया में लड़के कम थे क्या जो…वापस मत आना
कैसे पहुंचे बड़ा बाग
बाड़ा गांव जैसलमेर रेलवे स्टेशन से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां पहुंचने के लिए आपको पहाड़ की चोटी के नीचे से गुजरने वाले रास्ते हो कर सफर करना होगा. यह गांव जैसलमेर के फेमस जगहों में से एक है, इसलिए आप यहां तक पहुंचने के लिए कैब भी कर सकते हैं. इसके अलावा बस सर्विस भी मौजूद है.
.
Tags: Jaisalmer news, Rajasthan news, Unique wedding
FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 17:04 IST