Madhuri Dixit shared her experiences with being body shamed before Tezaab Became A Hit actress mothers words came true

Last Updated:December 23, 2025, 09:24 IST
करियर की शुरुआत में बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित को भी अपने लुक्स को लेकर कड़वी बातें सुननी पड़ी थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में माधुरी ने बताया कि शुरुआती दिनों में लोग उनकी नाक और शरीर को लेकर सवाल उठाते थे. वह यह बातें अपनी मां से साझा करती थीं, जिस पर मां ने भरोसा दिलाया कि एक हिट फिल्म के बाद यही खूबियां लोगों को पसंद आएंगी. ‘तेजाब’ की सफलता के साथ मां की बात सच साबित हुई और माधुरी रातोंरात स्टार बन गईं. 
नई दिल्ली. बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को अपनी स्माइल और परफॉर्मेंस के लिए पूरी दुनिया पसंद करती है. 90 के दशक की सबसे सफल और पसंदीदा हसीनाओं में शुमार माधुरी को भी करियर की शुरुआत में अपनी लुक्स को लेकर अनचाही सलाह और कमेंट्स का सामना करना पड़ा. हाल ही में एक इंटरव्यू में माधुरी ने उन दिनों को याद किया, जब उन्हें अपनी नाक और फिगर को लेकर टिप्पणियां सुननी पड़ती थीं. फाइल फोटो.

नयनदीप रक्षित के दिए एक नए इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने पुराने खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे पहली हिट फिल्म मिलने से पहले उन्हें उनकी नाक और रूप-रंग को लेकर कॉमेंट्स सुनने के लिए मिलते थे. फाइल फोटो.

धक-धक गर्ल ने बातचीत में खुलासा किया कि 1980 के मध्य में करियर शुरू करने के दिनों में कई लोग उन्हें सलाह देते थे. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने अभी-अभी शुरुआत की थी, तो बहुत सारे लोग मुझे कहते थे ‘ये करो, वो करो, तुम्हारी नाक कैसी है, ये वो… मैं जाकर अपनी मां से कहती थी, ‘मां, वो लोग ऐसा कह रहे हैं.’ फाइल फोटो.
Add as Preferred Source on Google

उन्होंने आगे कहा कि मेरे बातों को सुनने के बाद मेरी मां कहती थीं, ‘इसकी चिंता मत करो. एक बार तुम्हारी कोई फिल्म हिट हो गई, तो यही चीज उन्हें तुममें पसंद आने लगेगी.’ माधुरी ने स्वीकार किया कि उन्हें अपनी मां के इस विश्वास पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन यह सब बदल गया जब ‘तेजाब’ रिलीज हुई और वो सुपरहिट साबित हुई. फाइल फोटो.

इसके बाद तो माधुरी रातों-रात सनसनी बन गईं. ‘एक दो तीन’ गाने ने उन्हें स्टार बना दिया. माधुरी याद करती हैं, ‘तेजाब’ के बाद किसी ने पतला होने या कुछ और होने की बात नहीं की. लोग मुझे वैसी ही स्वीकार करने लगे जैसी मैं हूं.’

अपने एक्सपीरियंस से वो आज नई एक्ट्रेसेज को सलाह देती हैं. उन्होंने कहा, ‘आज भी मैं नई लड़कियों से कहती हूं. किसी मोल्ड में फिट होने की कोशिश मत करो. ये मत कहो कि हीरोइन को ऐसा दिखना चाहिए. अगर तुम अलग हो तो वो तुम्हारी यूनिकनेस है. उस पर खेलो.’ फाइल फोटो.

माधुरी इन दिनों वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ को लेकर सुर्खियों में हैं. नागेश कुकुनूर ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में माधुरी सीरियल किलर की भूमिका में नजर आ रही हैं. यह शो जिओहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है

फैंस माधुरी को इस शो में एक डार्क रोल में देखकर पसंद कर रहे हैं. उन्होंने नागेश जैसे निर्देशकों का शुक्रिया अदा किया, जो उन्हें करियर के इस मोड़ पर अलग-अलग चीजें करने का मौका देते हैं. फाइल फोटो.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 23, 2025, 09:24 IST
homeentertainment
‘तुम्हारी नाक कैसी है?’ करियर की शुरुआत में माधुरी दीक्षित ने सुनी कड़वी बातें



