UNIRAJ 2025 का एडमिटा कार्ड uniraj.ac.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड

Last Updated:March 15, 2025, 10:08 IST
UNIRAJ Admit Card 2025 Released: UNIRAJ एडमिट कार्ड 2025 जारी हो गया है. जो कोई भी इन परीक्षाओं के लिए शामिल होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक uniraj.ac.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UNIRAJ 2025 Admit Card जारी हो गया है.
UNIRAJ Admit Card 2025 Released: राजस्थान विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए UNIRAJ एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड प्रवेश अंडर ग्रेजुएट फर्स्ट ईयर (बकाया प्रश्न पत्र), सेकेंड (पूर्व छात्र) और थर्ड ईयर के सभी रेगुलर, पूर्व छात्रों के लिए उपलब्ध है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://univraj.org/mainpageNew.php# के जरिए अपना UNIRAJ 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं. अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर के छात्रों की परीक्षाएं 19 मार्च, 2025 से शुरू होगी. परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड की एक प्रति जमा करनी होगी. साथ ही छात्रों को निर्धारित समय और स्थान पर परीक्षा में शामिल होना होगा.
एडमिट कार्ड केवल विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल से ही डाउनलोड किया जा सकता है. इसके साथ ही एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की फोटो होनी अनिवार्य है. यदि फोटो नहीं है, तो पासपोर्ट आकार का नवीनतम फोटो चिपकाकर संबंधित प्रिंसिपल से प्रमाणित कराना होगा. एडमिट कार्ड में नाम, पिता का नाम, माता का नाम आदि विवरण सही से अंकित होना चाहिए.
UNIRAJ Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोडराजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं.होम पेज पर परीक्षा पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें.नए पेज पर ‘थ्योरी एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें.लॉगिन विवरण भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें…KVS की यह मिल गई नौकरी, तो पैसों की होगी बारिश! मिलती है ये आलिशान सुविधाएंESIC में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, 123000 पाएं मंथली सैलरी
First Published :
March 15, 2025, 10:08 IST
homecareer
UNIRAJ 2025 का एडमिटा कार्ड uniraj.ac.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड