Universities of Australia placed Sri Ganganagar in Red Zone

Last Updated:April 25, 2025, 16:52 IST
ऑस्ट्रेलिया की सात प्रमुख यूनिवर्सिटियों ने राजस्थान के सात जिलों के छात्रों के प्रवेश पर फर्जी दस्तावेजों और वीजा नियमों के दुरुपयोग के कारण रोक लगा दी है. हनुमानगढ़ और गंगानगर रेड जोन में हैं.X
यह प्रतिबंध सभी भारतीय छात्रों पर लागू नहीं है.
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया की 7 यूनिवर्सिटियों ने राजस्थान के 7 जिलों के छात्रों पर रोक लगाई.हनुमानगढ़ और गंगानगर को रेड जोन में रखा गया है.फर्जी दस्तावेज और वीजा नियमों के दुरुपयोग के कारण प्रतिबंध.
श्रीगंगानगर:- ऑस्ट्रेलिया की सात प्रमुख यूनिवर्सिटियों ने राजस्थान के सात जिलों- हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, नागौर, सीकर, बूंदी, और बीकानेर के छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसका मुख्य कारण फर्जी दस्तावेजों का उपयोग और वीजा नियमों का दुरुपयोग बताया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के डेटा विश्लेषण के अनुसार, इन जिलों से आने वाले छात्रों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों में अनियमितताएं, जैसे नकली आईईएलटीएस स्कोर और गलत शैक्षणिक रिकॉर्ड पाए गए हैं. कुछ छात्र सस्ते कॉलेजों में प्रवेश लेकर पढ़ाई के बजाय नौकरी करने का प्रयास करते हैं, जिससे वीजा नियमों का उल्लंघन होता है.
इन यूनिवर्सिटियों ने लगाई रोकप्रभावित यूनिवर्सिटियों में फ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी, मोनाश यूनिवर्सिटी (मेलबर्न), मैक्वेरी यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलियन कैथोलिक यूनिवर्सिटी, रॉयल मेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ वॉलोन्गॉन्ग, और स्विनबर्न यूनिवर्सिटी शामिल हैं. हनुमानगढ़ और गंगानगर को रेड जोन में रखा गया है. यहां से आवेदनों पर सबसे सख्त जांच होती है, जबकि अन्य जिले ग्रे जोन में हैं.
ऑस्ट्रेलिया की व्यापक नीति का हिस्सा प्रतिबंधयह प्रतिबंध ऑस्ट्रेलिया की व्यापक नीति का हिस्सा है, जो प्रवासन को नियंत्रित करने और फर्जी नामांकन को रोकने के लिए लागू की गई है. 2025 तक ऑस्ट्रेलिया ने प्रवासियों की संख्या को आधा करने का लक्ष्य रखा है. इससे पहले भी 2023 में कुछ ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटियों ने भारत के अन्य राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, गुजरात, बिहार, और उत्तर प्रदेश के छात्रों पर इसी तरह के प्रतिबंध लगाए थे.
हालांकि, यह प्रतिबंध सभी भारतीय छात्रों पर लागू नहीं है. बीबी सही दस्तावेज और योग्यता वाले छात्र अभी भी आवेदन कर सकते हैं. लेकिन जांच प्रक्रिया अब पहले से कहीं अधिक सख्त है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि छात्र केवल मान्यता प्राप्त संस्थानों में आवेदन करें और दस्तावेजों की प्रामाणिकता सुनिश्चित करें.
First Published :
April 25, 2025, 16:52 IST
homerajasthan
ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज ने राजस्थान के इस जिले को रेड जोन में डाला, क्यों?