University News: राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख तक जमा करें फॉर्म
Rajasthan University Exam Dates: राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यहां पर अलग अलग सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्र अपना परीक्षा फॉर्म 30 नवंबर तक जमा कर सकेंगे. अभी तक यह तारीख 26 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन अब यह डेट बढ़ा दी गई है. जिसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी के प्रथम सेमेस्टर व दृतीय सेमेस्टर के नियमित और प्राइवेट छात्र इस तारीख तक आवेदन कर सकेंगे, जो भी परीक्षार्थी इस साल राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने वाले हो, वह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं.
कब शुरू हुए थे एडमिशनराजस्थान यूनिवर्सिटी में साल 2024 के लिए एडमिशन प्रक्रिया जून जुलाई में शुरू हो गई थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई थी. बता दें कि राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 8 जनवरी, 1947 को हुई थी तब इसे राजपूताना विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था. वर्ष 1956 में इस यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर राजस्थान यूनिवर्सिटी कर दिया गया.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 09:11 IST