University News: देश की किस यूनिवर्सिटी ने लड़कियों के लिए किया ‘अनोखा’ ऐलान, जानकर चौंक जाएंगे
University News, Good News for Female: देश की एक यूनिवर्सिटी ने फीमेल स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा है. इस यूनिवर्सिटी ने लड़कियों के लिए एक दिन की मेंस्ट्रुअल लीव देने की घोषणा की है. इस संबंध में बकायदा यूनिवर्सिटी की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके बाद यहां पढ़ने वाली हर फीमेल स्टूडेंट महीने में एक दिन मेंस्ट्रुअल लीव ले सकती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला यह कौन सी यूनिवर्सिटी है, तो आपको बता दें कि यह नियम सिक्किम यूनिवर्सिटी में लागू किया गया है.
सिक्किम यूनिवर्सिटी ने फीमेल स्टूडेंट्स को एक दिन की मेंस्ट्रुअल लीव की घोषणा की है. बता दें कि सिक्किम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन(SUSA)की ओर से कई महीनों से यह मांग की जा रही है.अभी नवंबर में ही SUSA ने यूनिवर्सिटी इस संबंध में अपना प्रपोजल दिया था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया. सिक्किम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार लक्ष्मण शर्मा की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके मुताबिक हर महीने यूनिवर्सिटी की फीमेल स्टूडेंट्स एक दिन की मेंस्ट्रुअल लीव ले सकती हैं. इसमें एक शर्त यह भी है कि यह छुट्टी एग्जाम के दौरान नहीं ली जा सकेगी. इसके अलावा लीव लेने वाली महिला स्टूडेंट्स का यूनिवर्सिटी के इंटर्नल एग्जाम में 75 फीसदी अटेंडेंस होना जरूरी है.
IIT Delhi: लाखों करोड़ों का ऑफर छोड़, IAS, IPS बनना चाहते हैं आईआईटी वाले
केरल के आईटीआई में भी मिलेगी लीव इससे पहले केरल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों यानी आईटीआई में भी यह नियम लागू किया गया है. यहां आईआईटी में पढ़ने वाली फीमेल स्टूडेंट्स को भी हर महीने दो दिन की मेंस्ट्रुअल लीव मिलेगी. इसका लाभ पूरे प्रदेश की सौ से ज्यादा आईटीआई में पढ़ने वाली फीमेल स्टूडेंट्स को मिलेगा.
21 साल की उम्र में बनीं IAS, बनाया रिकॉर्ड, 28 महीने से जेल में बंद!
Tags: College education, Delhi University, Education, Education news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 19:48 IST