Tech
स्क्रोल करते वक्त नहीं तंग करेंगे फालतू के ads, गूगल क्रोम में बदलनी होगी ये सेटिंग, फिर हो जाएगा मैजिक!

नई दिल्ली. Google Chrome एक पॉपुलर ब्राउजर है. लैपटॉप हो या एंड्रॉयड फोन लगभग सभी जगहों पर लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, कई बार अचानक ही पॉप-अप और ads आने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इससे कंटेंट देखने या किसी साइट को ब्राउज करने में दिक्कत का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम यहां आपको इसे ब्लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
क्रोम ब्राउजर को इस्तेमाल करते वक्त काफी बार ऐसा होता है कि अचानक ही LuckyWheel जैसे ads या पॉप-अप नजर आने लगते हैं. काफी बार लोगों को क्लिक करने के लिए कोई लिंक या ऐप डाउनलोड करने के लिए कोई पॉप-अप दिखाई देता है. लेकिन, अच्छी बात ये है कि इसे महज कुछ सेटिंग्स के साथ ऑफ किया जा सकता है.
एंड्रॉयड क्रोम ब्राउजर में ऐसे बंद करें पॉप-अप ads:
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 11:32 IST