Unseasonal Rainfall | Bhilwara Weather Update | Temperature Drop | Western Disturbance | Cold Wave Conditions

Last Updated:November 04, 2025, 16:50 IST
Bhilwara Weather News: भीलवाड़ा में बिन मौसम बरसात के चलते ठंड एक बार फिर बढ़ गई है. अचानक बदले मौसम ने लोगों की दिनचर्या पर असर डाला है. हवा की नमी और बादलों की आवक से ठिठुरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड और हल्की बारिश के आसार जताए हैं.
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा शहर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. दिनभर धूप और गर्मी के बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. करीब आधे घंटे तक हुई इस तेज बारिश ने पूरे शहर का नजारा बदल दिया. सड़कों पर पानी भर गया, नाले उफान पर आ गए और कई जगहों पर लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ी. यह परिवर्तन चक्रवाती तूफान मोंथा के असर के कारण देखने को मिल रहा है. अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में भी इसी चक्रवात के प्रभाव से जिले में अच्छी बारिश हुई थी.
अब नवंबर के पहले सप्ताह में फिर से इसी प्रणाली का असर दिखाई दे रहा है. मौसम में बढ़ती ठंडक के साथ आने वाले दिनों में ठिठुरन में और इजाफा हो सकता है.
मौसम ने अचानक करवट लीभीलवाड़ा में शहर में हल्की धूप खिली थी और तापमान में हल्की गर्माहट महसूस हो रही थी. दोपहर बाद सूर्य की तेज किरणें लोगों को चुभने लगीं. लेकिन मौसम ने अचानक करवट ली. आसमान में काले बादलों का डेरा जम गया और कुछ ही मिनटों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब तीस मिनट तक झमाझम बरसात हुई, जिससे शहर की मुख्य सड़कें और गलियां पानी से लबालब हो गईं. रामधाम के सामने नाले के उफान पर आने से लोगों की आवाजाही बाधित रही. कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर जाने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश के दौरान शहरवासी अलग-अलग अंदाज़ में नजर आए कुछ लोग छतरी लेकर निकले तो कई दुकानों के छज्जों के नीचे बारिश से बचते दिखे.
वहीं कई लोग अचानक हुई इस बरसात में भीगते हुए घरों को लौटे. दोपहिया वाहन सवारों को खासा संघर्ष करना पड़ा, जबकि कार चालकों को हेडलाइट जलाकर रास्ता तय करना पड़ा क्योंकि आसमान में बादलों के कारण अंधेरा छा गया था.
बारिश से शहर के तापमान में गिरावटइस बारिश से शहर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन के तापमान में एक डिग्री और रात के तापमान में आधा डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. शहर में पांच मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इस बारिश से जहां शहरवासियों को कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ा,
वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. खेतों में नमी बढ़ने से रबी सीजन की फसलों की बुवाई के लिए यह बारिश वरदान साबित होगी. गेहूं, चने और सरसों जैसी फसलों के लिए यह नमी बेहद जरूरी है. शाम के बाद गलियों में सर्द हवाओं का अहसास होने लगा है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
November 04, 2025, 16:50 IST
homerajasthan
बिन बुलाए बादल…भीलवाड़ा में फिर लौट आई सर्दी! बिन मौसम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन



