Unsuccessful Gehlot in Gujarat is blaming Kejriwal for Congress plight | गुजरात में असफल गहलोत कांग्रेस की दुर्गति का ठीकरा केजरीवाल पर फोड़ रहे हैं— मिश्रा
जयपुरPublished: Dec 12, 2022 09:15:03 pm
आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को निशाना बना कर cm ashok gehlot अपनी कुर्सी बचाने की जुगत लगा रहे हैं

गुजरात में असफल गहलोत कांग्रेस की दुर्गति का ठीकरा केजरीवाल पर फोड़ रहे हैं— मिश्रा
जयपुर। आम आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उस बयान को हास्यास्पद कहा है जिसमें कांग्रेस की गुजरात में हुई हार का ठीकरा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फोड़ा गया है। मिश्रा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि गुजरात में कांग्रेस की करारी हार के लिए खुद अशोक गहलोत जिम्मेदार है। राजनीतिक ईमानदारी होगी कि गुजरात प्रभारी के नाते सीएम गहलोत हार की जिम्मेदारी ले और अपने पद से इस्तीफा दे दें। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को निशाना बना कर वो अपनी कुर्सी बचाने की जुगत लगा रहे हैं।