Unsung Heroes: मददगार हों तो ऐसे…हर दिन अस्पताल जाकर मरीजों की मदद करते हैं राकेश
रिपोर्ट-निशा राठौड़
उदयपुर. किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, जीना इसी का नाम है…राजकपूर की फिल्म का यह गीत आपने जरूर सुना होगा, लेकिन उदयपुर शहर में एक मार्बल व्यवसाई ऐसे हैं, जिन पर गाने की यह पंक्तियां सटीक बैठती हैं.
यह शख्स करीब 15 वर्षों से भी अधिक समय से मरीजों की निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं. यह रोजाना दिन के करीब 3 से 4 घंटे मरीजों की सेवा में गुजारते हैं. हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को कहां जाना है, कैसे पर्ची काटनी है ,कहां दिखाना है, इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान करते हैं. ताकि मरीजों को असुविधा न उठानी पड़े.
राकेश अग्रवाल उदयपुर शहर के प्रसिद्ध मार्बल एवं ग्रेनाइट व्यवसाई हैं, लेकिन उनके जीवन में एक बार ऐसा हादसा हुआ, जिसके बाद इन्होंने निःस्वार्थ भाव से सेवा करना शुरू कर दिया. वह लम्बे समय से उदयपुर के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों की सेवा में जुटे हैं. साथ ही हजारों मरीजों की आर्थिक रूप से मदद भी कर चुके हैं.
आपके शहर से (उदयपुर)
ऐसा मोड़ कब आया इनकी जिंदगी में..
राकेश अग्रवाल ने बताया कि करीब 16 वर्ष पूर्व वह जालौर अपनी माइन से उदयपुर की तरफ से लौट रहे थे. तभी उनकी गाड़ी रणकपुर के घाटी में जा गिरी, इसके बाद जब वे शहर के एम.बी.हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें रास्ता बताने वाला भी कोई नहीं था. इसके बाद से उन्होंने यहां आकर मरीजों की मदद करना शुरू किया. वह रोजाना करीब 3 से 4 घंटे उदयपुर संभाग के मरीजों की मदद के लिए गुजारते हैं.
राकेश अग्रवाल ने बताया कि यूं तो उन्होंने कई मरीजों की मदद की है, लेकिन उदयपुर में एक बार आगरा के निवासी संजीव गुप्ता किसी काम से आए थे. शहर की चंपालाल धर्मशाला के बाहर उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी कुल्हे की हड्डी टूट गई. उस समय उस मरीज के साथ कोई परिजन नहीं होने चलते उन्होंने उनकी लगभग एक महीने तक मदद की और उन्हें उनके घर तक पहुंचाया.
कोरोना के समय कई लावारिस मरीजों की मदद
राकेश अग्रवाल ने कोरना के समय में भी अपनी सेवाए जारी रखी. वे उस समय भी रोजाना हॉस्पिटल आते थे. उस समय उन्होंने कई ऐसे मरीजों की मदद की जिन्हें परिजन लावारिस हॉस्पिटल में छोड़ गए. साथ ही कई कोरोना मरीजों का दाह संस्कार भी कराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news in hindi, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 20:05 IST