राजस्थान के होटल में दिल्ली के कारोबारी का पंखे ले लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

कोटा. राजस्थान में बूंदी (Bundi)में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां स्थित एक होटल (Hotel) के कमरे में रविवार की सुबह दिल्ली के कारोबारी (Delhi Businessmen) का शव पंखे से लटकता मिला है. वहीं, इस घटना से पूरे होटल परिसर में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय दीपक शर्मा के रूप में हुई है. कमरे से कोई ‘‘सुसाइड नोट’’ नहीं मिला है.
पुलिस ने कहा कि परिजनों के दिल्ली से आने पर पोस्टमार्टम किया जायेगा. बूंदी सिटी थाने के सर्किल निरीक्षक सहदेव मीणा ने कहा कि शर्मा पिछले तीन दिनों से होटल में ठहरे हुए थे. शुरुआती जांच से पता चला कि वह अक्सर व्यापार के सिलसिले में बूंदी आते थे. होटल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह यहां पहले भी दो बार ठहर चुके हैं. सुबह जब होटलकर्मी नाश्ता लेकर पहुंचे तो शर्मा का कमरा अंदर से बंद था. खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर होटल प्रबंधक ने दूसरी चाबी से ताला खोला, तो शर्मा का शव पंखे से लटकता मिला.
धारदार हथियार से रेतने का घाव था
बता दें कि दो दिन पहले ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 17 वर्षीय एक किशोर का शव एक थैले से बरामद हुआ था. पुलिस ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि किशोर बृहस्पतिवार रात से रोहिणी इलाके से लापता था. पुलिस को शुक्रवार सुबह सात बजे इस बारे में सूचना मिली थी. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा, “मंगोलपुरी थाने में सुबह करीब 7 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसके बाद स्थानीय पुलिस तुरंत वाई ब्लॉक मंगोलपुरी के सामने पीर बाबा मजार मुख्य मार्ग के पास मौके पर पहुंची.” अधिकारी ने कहा, “पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, उन्हें एक बैंगनी रंग का बैग मिला, जिसमें एक अज्ञात पुरुष का गला कटा मिला, उन्होंने कहा कि किशोर ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था और शव के गले पर धारदार हथियार से रेतने का घाव था.”
आपके शहर से (बूंदी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi news, Delhi news updates, Rajasthan police, Suicide