UP Board Result 2024 Date: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द, इस Direct Link से करें चेक

UP Board 10th, 12th Result 2024 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है. यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इसको लेकर बोर्ड ने 2.85 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 12 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया. इससे संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट इस महीने में जारी की जाने की उम्मीद है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है.
इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले 55 लाख से अधिक छात्र अपना रिजल्ट reslts.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा सीधे इस लिंक के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की तारीख और समय की घोषणा बोर्ड द्वारा जारी होने से कम से कम एक दिन पहले की जाएगी. यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और उम्मीदवारों के अंकों को कंप्यूटर में दर्ज करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. किसी भी त्रुटि को दूर करने के लिए बोर्ड अपलोड करने के बाद अंकों की दोबारा जांच करेगा.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की इस साल परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. इसके लिए 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 29,47,311 छात्र हाई स्कूल यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं और 25, 77,997 छात्र इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए हैं.
UP Board 10th, 12th Result 2024 चेक करने का Direct Link
UP Board 10th, 12th Result 2024 ऐसे करें चेक
UP Board की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UP Board 10th, 12th Result 2024 लिखा हो.
लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.
ये भी पढ़ें…
8वीं, ग्रेजुएट हैं पास, तो यहां पाएं 81000 सैलरी वाली सरकारी नौकरी, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन
.
Tags: Board result, UP Board, Up board result
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 08:33 IST