Entertainment
‘द कश्मीर फाइल्स’ पर भड़के दिग्गज एक्टर, ‘गदर 2’ को भी लपेटा, बोले- ‘परेशान हूं कि ऐसी फिल्में…’

03

नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, ‘अपने देश को प्यार करना अब काफी नहीं है. आपको शोर करके बताना होगा और काल्पनिक दुश्मन भी क्रिएट करना होगा. इन लोगों को दिखाई नहीं देता कि वे जो कर रहे हैं, वह काफी नुकसानदेह है. दरअसल, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्में, जिन्हें मैंने देखा नहीं है, लेकिन जानता हूं कि ये किस बारे में हैं. यह बात कचोटती है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में बहुत मशहूर हैं, जबकि सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता द्वारा बनाई गई फिल्में, जो सच दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कोई देखता नहीं है. जरूरी बात यह है कि ये फिल्मकार निराश नहीं होते और सच्ची कहानियां कहते रहते हैं.’