UP Election 2022 SBSP Leader Shashi Pratap Singh called Munnavar Rana Mad says Nathuram Godse pained after Killing Mahatma Gandhi – UP Chunav 2022: सुभासपा प्रवक्ता ने मुनव्वर राणा को बताया ‘महापागल’, कहा

वाराणसी. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर जहां देश के शीर्ष नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है, तो वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सहयोगी दल सुभासपा यानी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) और मुनव्वर राणा (Munnavar Rana) को लेकर विवादित बयान दे डाला है.
सुभासपा के प्रवक्ता शशि प्रताप ने मुन्नवर राणा को महापागल कह डाला, तो वहीं दूसरी ओर गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या पर गोडसे के दर्द को बयां किया है.
दरअसल शशि प्रताप सिंह रविवार को वाराणसी दौरे पर थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुनव्वर राना महापागल हैं. जब जब मुनव्वर राणा की पॉपुलैरिटी डाऊन होती है वो पागल जैसा बयान देते हैं. वो शायर हैं शायरी करें.
शशि प्रताप यहीं नही रुकें. उन्होंने गोडसे को लेकर नरमदिल दिखाते हुए कहा कि गोडसे को आप कैसे खराब कह सकते हैं. गोडसे भी मानव थें, इंसान थें. गोडसे को भी कोई दर्द होगा, इसलिए गांधी जी के साथ दुर्व्यहार किया होगा.
सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप का ये बयान वाराणसी में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने इस बयान से किस ओर जाने का इशारा किया है, ये तो वही बता पाएंगे. लेकिन शायद वो भूल गए हैं कि उनका गठबंधन बीजेपी के साथ नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के साथ है. ऐसे में शायद उनका ये बयान ओम प्रकाश राजभर के लिए मुश्किलें पैदा कर दे.
आपके शहर से (वाराणसी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nathuram Godse, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections