Entertainment
1950 में था सुपरस्टार, फिर जुए में हारा सारा पैसा और बंगला, भारत के इस अमीर अभिनेता की कंगाली में हुई मौत

01

भारत भूषण 1950 के दशक के सुपरस्टार थे और कई लोग उन्हें अपने समय के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक मानते थे. 1950 के दशक में, भारत भूषण भारत के रोमांटिक दिल की धड़कन थे और उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे. राज कपूर, देव आनंद और दिलीप कुमार जैसे सुपरस्टार्स की मौजूदगी के बावजूद भारत भूषण हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे. भारत भूषण ने अपने करियर में 30 से अधिक फिल्मों में काम किया और बैजू बावरा (1952), आनंद मठ (1952), मिर्जा गालिब (1954) और मुड़ मुड़ के ना देख (1960) जैसी कई हिट फिल्में दीं.