Entertainment
‘तुम मेरी बेटी के जूतों के बराबर..’, जब बड़े बॉलीवुड स्टार ने की थी 28 साल की फेमस हीरोइन की बेइज्जती, और अब..

05

इसी बीच अभिनेत्री ने भी बताया कि एक वक्त ऐसा था जब वे मुंबई में हीरोइन बनने आई थीं, तब उनकी मुलाकात एक बड़े स्टार से हुई थी जिसकी बेटी भी नामी हीरोइन हैं. तब उस मैंने उनसे कहा था, ‘सर, मैं आपकी और आपकी बेटी की बहुत बड़ी फैन हूं और भविष्य में आपकी बेटी की तरह बनना चाहती हूं.’ यह बात सुनकर उन्होंने अर्चना का मजाक उड़ाया और कहा, ‘तुम मेरी बेटी के जूतों के बराबर भी नहीं बन सकतीं.’ उनकी इस बात से अर्चना के दिल को गहरी चोट पहुंची और वे इस बेइज्जती को आज तक नहीं भूल पाईं. हालांकि, अभिनेत्री ने उस एक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया कि किसने उनकी ऐसी इंसल्ट की थी.