UP Politics: 86/56 वाला रिजल्ट, बजरंगबली की शक्ति, कृष्णानन्द राय मर्डर, योगी ने यादवों का नाम लिये बिना किया अखिलेश पर वार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से सरगर्मी का माहौल है. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान से एक बार फिर माहौल को गर्माने का काम किया है. बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ ने सीधे अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनके राज में पिछड़ों के नाम पर केवल एक जाति ने आरक्षण को हड़पने का काम किया है. सीएम योगी ने इसके लिए यूपी में प्रशासनिक सेवा की भर्ती परीक्षा में एसडीएम के 86 पदों में से 56 केवल एक जाति के लोगों के सेलेक्ट होने वाले रिजल्ट के बारे में भी सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे कामों के जरिये पिछड़ों का हक मारने का काम एक जाति के लोगों ने किया है. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने विधायक कृष्णानंद राय और राजू पाल की हत्या के मामले के जरिये सपा पर निशाना साधा.
ओबीसी समुदाय में बजरंगबली की शक्तिउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओबीसी समुदाय में बजरंगबली की शक्ति है और जरूरत है केवल उन्हें जगाने की है. योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के राज्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही. योगी ने कहा कि ‘अतीत में जिस तरह विदेशी आक्रांताओं ने हिंदू समाज को बांटने का षड्यंत्र रचा था, उसी प्रकार विपक्षी दल भी छद्म धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिंदू समाज को आपस में लड़ाने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं. ओबीसी समाज में बजरंगबली की शक्ति है, बस उन्हें जागृत करने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा कि ‘हिंदू समाज को बांटने में लगे ‘रावण’ की लंका को जलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. पिछले साढ़े छह साल में प्रदेश में सरकारी नौकरियों में साढ़े छह लाख भर्तियां हुई हैं, जिसमें 60 फीसदी ओबीसी समाज के लोग भर्ती हुए हैं.’
86 में से 56 एसडीएम एक ही जाति के समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार में वर्ष 2015-2016 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा की आयोग की भर्ती में 86 में से 56 एसडीएम एक ही जाति विशेष के चयनित हुए थे जो कि ओबीसी समाज के हितों पर कुठाराघात था. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘माध्यमिक शिक्षा की 69,000 भर्ती पर सवाल उठाने वाले लोग समाजवादी पार्टी के वही मोहरें हैं, जिन्होंने 86 में से 56 एक ही परिवार और एक ही समाज के लोगों को भर्ती किया था.’ उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार में माध्यमिक शिक्षा में 12,5000 शिक्षकों की भर्ती हुई. अगर 69,000 भर्ती में 27 प्रतिशत आरक्षण की बात करें तो 18,200 ओबीसी शिक्षक भर्ती होते, लेकिन ओबीसी समुदाय से 31,500 शिक्षक भर्ती हुए.’
कांवड़ यात्रा से रोजगार सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी दलों को इस बात की चिंता है कि ओबीसी समाज के युवा अपने बुद्धि और विवेक के बल पर कैसे इतनी अधिक सीट हासिल कर रहे हैं इसलिए वह भर्ती को विवादित करने की साजिश रचते हैं. उन्होंने कहा कि ‘सपा, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की सरकार में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था. कांवड़ यात्रा केवल शिव भक्तों का मंगलगान ही नहीं है बल्कि इसके साथ रोजगार भी जुड़ा है. कांवड़ यात्रा से छोटे दुकानदारों और हस्तशिल्पियों का रोजगार भी मिलता है, जिसे पहले की सरकारों ने रोकने का कार्य किया था.’ सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में 60 और सपा ने चार-चार बार शासन किया, लेकिन इन दलों की सरकारों ने एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के लिए कुछ नहीं किया क्योंकि ओडीओपी से जुड़े हस्तशिल्पी ओबीसी समाज से आते हैं.
केजरीवाल के अलावा कौन हैं वो 5 लोग, जिनके खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट, अब मुकदमा चलाने की तैयारी
सपा राज में माफिया को संरक्षणसीएम योगी ने कहा कि ‘2006 में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या हुई थी. उस हत्याकांड में कृष्णानंद राय के साथ जान गंवाने वालों में उमेश पटेल और रमेश यादव भी थे. क्या वे ओबीसी समाज से नहीं थे?’ उन्होंने कहा कि ‘राजू पाल और उमेश पाल की प्रयागराज में जिस माफिया ने हत्या की थी, उस माफिया को गले से किसने लगाया था, इसे सब जानते हैं.’ मुख्यमंत्री कहा कि सपा ने माफिया को गले से लगाकर प्रदेश को अराजकता, गुंडागर्दी और दंगों की आग में झोंकने का कार्य किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने ओबीसी समाज की नौकरियों में डकैती डाली, जिन लोगों ने युवाओं का रोजगार छीना और जिन लोगों प्रदेश के सामने खुद की पहचान का संकट खड़ा किया, वे लोग आज समाज में फूट डालो और राज करो की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सपा ने ओबीसी समाज के लोगों का रोजगार छीना जबकि भाजपा ने इस समाज के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया. योगी ने कहा कि ‘आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. विपक्षी दल अयोध्या, मथुरा, काशी, कांवड़ यात्रा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, होली, दीपावली, त्योहार, दंगे और माफिया राज की बात नहीं करेंगे.’(इनपुट:भाषा)
Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, UP news
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 07:27 IST