National

UP Politics: बीजेपी की काशी प्रांत की बैठक में शामिल नहीं हुए केशव प्रसाद मौर्य, सामने आई बड़ी वजह

प्रयागराज. पिछले रविवार को लखनऊ में प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में दिखी अंदरूनी रार के बाद दिल्ली तक हाहाकार मचा था. विपक्ष की तरफ से भी योगी सरकार और संगठन में सब कुछ ठीक नहीं है, इसका संदेश दिया गया. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर मानसून ऑफर दे डाला और कहा 100 लाओ और सरकार बनाओ. इस बीच शुक्रवार को प्रयागराज में बीजेपी के काशी प्रांत की कार्यसमिति बैठक हुई. इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मुख्या अतिथि के तौर पर शामिल होना था लेकिन उनका दौरा ऐन वक्त पर स्थगित हो गया.

बैठक में काशी प्रांत के 16 जिलों और 14 लोकसभा सीटों के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में लोकसभा चुनाव में काशी प्रान्त की 14 सीटों पर बीजेपी के खराब प्रदर्शन और आगामी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई. इन सब के बीच सबसे ज्यादा चर्चा केशव प्रसाद मौर्य की कार्यसमित की बैठक में न आना रहा. चर्चाएं इसलिए भी हो रही हैं, क्योंकि उन्होंने लखनऊ कार्यसमित की बैठक में संगठन को सरकार से बड़ा बताकर कार्यकर्ताओं का दिल जीता था. उनका ही इस बैठक में ना पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है.

स्पेशल-30 की वजह से नहीं शामिल हुए केशवप्रयागराज में होने वाली बैठक इसलिए भी अहम थी क्योंकि इस बैठक में उस सीट पर चर्चा होनी थी, जिसमें फूलपुर की सीट पर उपचुनाव होना था. अब सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर दिल्ली से लौटने के बाद आखिर क्यों इस बैठक से दूरी बना ली. इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तो तमाम हैं लेकिन जो सबसे अहम ये है कि 10 सीटों पर जो उपचुनाव होने हैं, उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पेशल-30 टीम में दोनों डिप्टी सीएम शामिल नहीं है. बस इसी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हैं.

इस वजह से अहम थी बैठकबैठक में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना था. डिप्टी सीएम का दौरा रद्द होने से सियासी सवाल उठना लाजमी है. बैठक में सालभर में हुए कामकाज की समीक्षा कर अगले साल होने वाले कामों की कार्य योजना तैयार की जानी थी. इसमें मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर चर्चा होनी थी. साथ ही उपचुनाव को लेकर रणनीति भी तय की जानी थी. लोकसभा चुनाव में काशी प्रांत की तमाम सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. चार दिन पहले लखनऊ में हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक में मचे कोहराम के बाद आज की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही थी.

तो इस वजह से बैठक में शामिल नहीं हुए केशव मौर्यलोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद शनिवार को लखनऊ में आरएसएस और बीजेपी की समन्वय बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशवक प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे, यह भी वजह बताई जा रही है कि केशव प्रसाद मौर्य ने अपना दो दिवसीय प्रयागराज दौरा निरस्त कर दिया लेकिन फिर भी सवाल यही उठ रहे हैं कि क्या सब कुछ ठीक है?

Tags: Keshav prasad maurya, Prayagraj News, UP news, UP politics, Yogi adityanath

FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 21:24 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj