UP Upchunav Result 2024 Live : ‘बुलडोजर’ ने ‘साइकिल’ को रौंदा, भाजपा का अबतक चौका, 1 पर सपा की जीत
UP Upchunav Result 2024 Live : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट में से अब तक कई सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. जिसमें गाजियाबाद, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, कुंदरकी सीट शामिल है. गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुनील शर्मा, खैर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल, कुंदरकी से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह, मंझवा से बीजेपी उम्मीदवार और मीरापुर से एनडीए यानी कि रालोद उम्मीदवार भी चुनाव जीत गए. वहीं सीसामऊ से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी भी चुनाव जीत गई हैं. इसके अलावा करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव चुनाव जीत गए हैं. वहीं उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल भी चुनाव जीत चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती जारी है, जिसमें से भारतीय जनता पार्टी 6 सीटों पर आगे है और तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. वहीं कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी इतिहास रचने वाली है. क्योंकि जिस सीट पर बीजेपी 31 साल से चुनाव नहीं जीती थी, वहां इस बार के उपचुनाव में रिकॉर्डतोड़ मतों से जीतने जा रही है. वहीं सीसामऊ में सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी जीत की तरफ बढ़ रही हैं. इसके अलावा केदारनाथ सीट पर भी बीजेपी जीत की तरफ बढ़ चुकी है.
उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से गिनती चल रही है. इन 9 सीटों पर लगातार उलटफेर हो रहे हैं. कभी भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है तो कभी समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. हालांकि करहल में सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने लगातार बढ़त बना रखी है. वहीं कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ने बड़ी बढ़त बना रखी है. हालांकि सीसामऊ और फूलपुर में लगातार उलटफेर हो रहे हैं. हालांकि अभी उत्तर प्रदेश विधानसभा सीट पर मतगणना हो रही है.
सीट का नामआगेपीछेकरहलतेज प्रताप यादव (सपा)अनुजेश यादव (बीजेपी)कटेहरीधर्मराज निषाद (बीजेपी)समाजवादी पार्टीमीरापुरमिथिलेश पाल (रालोद)आजाद समाज पार्टीकुंदरकीरामवीर सिंह (बीजेपी)सपाखैरसुरेंद्र दिलेर (भाजपा)सपासीसामऊनसीम सोलंकी (सपा)भाजपाफूलपुरदीपक पटेल (बीजेपी)सपामझवांसुचिस्मिता (बीजेपी)सपागाजियाबादसुरेंद्र शर्मा (बीजेपी)सपाकेदारनाथ आशा नौटियाल (बीजेपी)निर्दलीय
बता दें कि इन 9 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुए थे.
Tags: UP news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 09:58 IST