UP vs DC: शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग के तूफानी अर्धशतक, दिल्ली ने यूपी को 9 विकेट से हराया | Meg Lanning and Shafali Verma fifty delhi capitals beat UP Warriorz by 9 wickets Marizanne Kapp POTM WPL 2024
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी ने दिल्ली के सामने 120 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। जवाब में दिल्ली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में एक विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 43 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार सिक्स लगाए।
वहीं दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। लैनिंग ने अपनी इस पारी में चार चौके जड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। टीम को जब एक रन की आवश्यकता थी तब कप्तान लैनिंग आउट हो गईं। उन्हें सोफी एक्लेस्टोन ने वृंदा दिनेश के हाथों कैच कराया। उनके बाद क्रीज पर उतरी जेमिमा रोड्रिग्स ने चौका लगाकर मैच जीत लिया।
इससे पहले यूपी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए थे। युवा बल्लेबाज श्वेता सहरावत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। श्वेता ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 45 रन बनाए। उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का अंकाड़ा भी नहीं छू पाया। दिल्ली के लिए मारिजैन कप्प ने चार ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं स्पिनर राधा यादव ने 20 रन देकर चार विकेट झटके। इन दोनों के अलावा एनाबेल सदरलैंड और अरुंधति रेड्डी ने एक – एक विकेट झटके।