रामलला के दर्शन के लिए 970 यात्रियों का पहला जत्था रवाना, फ्री में कराई जा रही है यात्रा

जयपुर: अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन के लिए जयपुर समेत प्रदेश भर के 970 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था बृहस्पतिवार शाम को खातीपुरा रेलवे स्टेशन से रवाना हो गया. देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. कुमावत ने श्रद्धालुओं को अयोध्या की मुफ्त यात्रा प्रदान करने के लिए ट्रेन की व्यवस्था करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद दिया.
कुमावत ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार और आंदोलन के बाद अदालत का फैसला मंदिर निर्माण के पक्ष में आया. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ढाई साल के अल्प समय में ही मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संभव हो सकी. यह हम सबके लिए गौरव की बात है.’’
देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत अयोध्या सर्किट योजना के लिए आवेदन करने वाले बुजुर्गो को यात्रा का पहला अवसर मिला है. पांच दिवसीय इस यात्रा में बुजुर्गों को अयोध्या के रामलला के दर्शन के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे तीर्थस्थलों का भी भ्रमण करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
आजादी के बाद पहली बार इन 9 गांवों में फराया जाएगा तिरंगा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दिख रहा बदलाव के संकेत
.
Tags: Ayodhya Mandir, Ayodhya ram mandir, Indian railway, Ram Mandir
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 01:05 IST