Upanayan Sanskar of 21 Brahmin Batuks performed on Rishi Panchami | ऋषि पंचमी पर 21 ब्राह्मण बटुको का हुआ उपनयन संस्कार

जयपुरPublished: Sep 20, 2023 10:12:32 pm
आस्था सांस्कृतिक संस्था की ओर से ऋषि पंचमी पर सीकर रोड स्थित सियाराम बाबा की बगीची में हेमाद्रि संकल्प, ऋषि अर्चन, तर्पण, दशविध स्नान आदि आयोजन हुए। इस मौके पर 21 ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ।
जयपुर. आस्था सांस्कृतिक संस्था, जयपुर की ओर से बुधवार को ऋषि पंचमी पर सीकर रोड स्थित सियाराम बाबा की बगीची में हेमाद्रि संकल्प, ऋषि अर्चन, तर्पण, दशविध स्नान आदि आयोजन हुए। इस मौके पर महंत हरिशंकर दास महाराज एवं महेश दत्त शर्मा के सान्निध्य में 21 ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ।
संस्था के मंत्री चेतन व्यास ने बताया कि इस अवसर पर संस्था की ओर से विद्याधर नगर, सेक्टर-4 स्थित अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के सभागार में समाज के 28 विद्वानों का सम्मान किया गया। समारोह में हरिशंकर दास वेदांती, स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने सभी को ऋषियों के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। मुख्यअतिथि राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संरक्षक एसडी शर्मा, विशिष्ट अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, अतिथि जयपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष आरआर तिवाडी व डॉ. सरोज कोचर ने अपने संबोधन में कहा ब्राह्मणों को अपने संस्कार नहीं भूलना चाहिए। हमें ऋषि मुनियों ऋषियों के ज्ञान को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम जैमनी, गौड ब्राह्मण महासभा की महिला प्रदेशाध्यक्ष मंजु शर्मा,राजस्थान संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. राजकुमार जोशी, गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विजय हरितवाल, धर्मेन्द्र शर्मा एवं चंद्रप्रकाश भाडेवाला समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कविता भारद्वाज ने किया।