Business

आने वाले IPO: 150 से ज्यादा कंपनियां शेयर बाजार में उतरने को तैयार.

Upcoming IPOs: पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में गिरावट के चलते IPO का बाजार भी थोड़ा शांत था, लेकिन अब फिर से उबाल आने वाला है. 150 से ज्यादा कंपनियां शेयर बाजार में उतरने को तैयार हैं, जिससे निवेश के नए मौके बन सकते हैं. ऐसे में यदि आपने अपना पैसा किसी को फ्री में उधार में दिया है तो उससे अपना पैसा वापस ले लीजिए, क्योंकि जल्दी ही निवेश के लगभग 200 मौके मिलने वाले हैं.

बता दें कि IPO वह प्रक्रिया होती है, जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम लोगों को बेचती है, ताकि वह पूंजी जुटा सके. मर्चेंट बैंकरों के मुताबिक़, आने वाले 5-6 महीनों में 150 से 200 कंपनियां अपने DRHP (Draft Red Herring Prospectus) यानी प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल करने की तैयारी में हैं. इसका सीधा मतलब है कि आम निवेशकों के लिए नए और संभावनाओं से भरपूर विकल्प सामने आने वाले हैं.

75 कंपनियों ने दाखिल किए दस्तावेजभारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के आंकड़ों के अनुसार, इस कैलेंडर वर्ष के पहले पांच महीनों में ही 75 से अधिक कंपनियों ने IPO से संबंधित दस्तावेज दाखिल किए हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि साल की दूसरी छमाही में यह संख्या दोगुनी हो सकती है.

एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (AIBI) के चेयरमैन महावीर लुनावत का कहना है कि IPO बाज़ार धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है और अगली कुछ तिमाहियों में 200 से ज्यादा फाइलिंग हो सकती हैं. यह उछाल संकेत देता है कि कंपनियों के प्रमोटर्स का आत्मविश्वास बढ़ा है, घरेलू बाजार में तरलता यानी लिक्विडिटी बेहतर हो रही है और आर्थिक माहौल भी अनुकूल होता जा रहा है.

किन सेक्टर की कंपनियां लाएंगी आईपीओ

टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी, इंजीनियरिंग, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर सर्विस जैसे प्रमुख सेक्टर इस बार IPO की अगली लहर की अगुवाई कर सकते हैं. ये वे सेक्टर हैं जहां निवेशक बड़े रिटर्न की उम्मीद करते हैं और कंपनियां भी अपनी वैल्यूएशन को बढ़ाने के लिए शेयर बाजार का सहारा ले रही हैं.

—- Polls module would be displayed here —-

अगर महीनेवार डेटा देखा जाए, तो जनवरी 2025 IPO फाइलिंग के लिहाज से सबसे अच्छा महीना रहा, जिसमें 25 से अधिक कंपनियों ने DRHP फाइल किए. इसके बाद फरवरी (13) और मार्च (10) में बाज़ार की अस्थिरता के कारण थोड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स ने फरवरी में 5.5% से अधिक की गिरावट दर्ज की थी, लेकिन मार्च में फिर से सुधार हुआ.

अप्रैल में सेंसेक्स में लगभग 3.7% की बढ़ोतरी के साथ 20 कंपनियों ने अपने दस्तावेज दाखिल किए. मई में अब तक आधा दर्जन से अधिक कंपनियां IPO के दस्तावेज दाखिल कर चुकी हैं जिनमें कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस और कैनरा रोबोको असेट मैनेजमेंट जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.प्राइम डेटाबेस के अनुसार, करीब 70 कंपनियों को SEBI की मंजूरी मिल चुकी है और वे कभी भी बाज़ार में दस्तक दे सकती हैं.

स्टेबल रहा बाजार तो मिलेगा बढ़िया रिटर्न

एक्सिस कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक लूनकर ने कहा, “IPO का बाजार शुरू में थोड़ी सतर्कता बरतेगा, लेकिन जल्द ही ज्यादा कंपनियों के लिए खुल जाएगा. अगर बाजार स्थिर रहा, तो साल की दूसरी छमाही IPO के लिहाज से बेहद शानदार रह सकती है.”

पिछला साल यानी 2024 IPO के मामले में रिकॉर्ड रहा, जिसमें 91 कंपनियों ने कुल 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई. वहीं इस साल अप्रैल तक 10 कंपनियों ने कुल 18,704 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj