Politics on caste survey is not right | Patrika Opinion: जातीय सर्वेक्षण पर राजनीति ठीक नहीं

जयपुरPublished: Oct 02, 2023 11:58:27 pm
बिहार में जातीय सर्वेक्षण लंबे समय से विवादों में फंसा हुआ था। मामला न्यायालय की चौखट तक भी पहुंचा। आंकड़ों में अन्य पिछड़ा वर्ग का आंकड़ा 63 फीसदी आने से ओबीसी की राजनीति गरमाने वाली है।
Patrika Opinion: जातीय सर्वेक्षण पर राजनीति ठीक नहीं
बिहार सरकार ने जातीय सर्वेक्षण के आंकड़े तो जारी कर दिए हैं, लेकिन अहम सवाल यह है कि अब आगे क्या होगा? दो महीने के भीतर पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। फिर लोकसभा चुनाव के लिए रणक्षेत्र में मुकाबला होगा। बिहार में जातीय सर्वेक्षण लंबे समय से विवादों में फंसा हुआ था। मामला न्यायालय की चौखट तक भी पहुंचा। आंकड़ों में अन्य पिछड़ा वर्ग का आंकड़ा 63 फीसदी आने से ओबीसी की राजनीति गरमाने वाली है। राजनीतिक दल जातीय राजनीति से परहेज करने के दावे भले ही कितने भी कर लें, लेकिन चुनावी राजनीति जातीय समीकरणों के इर्द-गिर्द ही घूमती आई है। जातीय सर्वेक्षण के आंकड़े जारी होने के बाद आबादी के अनुपात में आरक्षण की मांग जोर पकड़ेगी।