Entertainment
OTT पर सबकी फेवरेट बनी ये सीरीज, गोलीबारी के साथ है राजा भैया का भौकाल

Trending Comedy Thriller Series On OTT: पिछले महीने जुलाई में एक ऐसी धांसू सीरीज रिलीज हुई, जिसने ओटीटी पर भौकाल काट दिया है. खास बात है कि सीरीज को लेकर कुछ खास बज नहीं था, लेकिन रिलीज होने के बाद ओटीटी पर टॉप ट्रेंडिंग सीरीज बन गई है. लोग वेब सीरीज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.