भीलवाड़ा में लव मैरिज पर मचा बवाल, लड़की को एसपी ऑफिस से उठा ले गए किडनैपर, देखता रह गया पति और पुलिस

Last Updated:January 08, 2026, 11:17 IST
Bhilwara News : भीलवाड़ा जिले में एक प्रेमी जोड़े के लव मैरिज करने पर वहां बवाल मच गया. लव मैरिज के बाद भीलवाड़ा एसपी ऑफिस में बयान देने आई लड़की का वहां से स्कॉर्पियों में आए लोगों ने अपहरण कर लिया गया. इस दौरान लड़के के परिजनों, मौजूद वकील और पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश धमकाते हुए गाड़ी तेज रफ्तार में भगा ले गए.
लड़के के परिजनों के मुताबिक यह लड़की की दूसरी शादी है.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर बुधवार को एसपी ऑफिस आई लड़की का वहां से अपहरण कर लिया गया. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. किडनैप की गई लड़की अपने प्रेमी संग लव मैरिज करने के बाद एसपी ऑफिस बयान देने आई थी. उसी दौरान काली स्कॉर्पियो में आए बदमाश उसे एसपी ऑफिस के बाहर से उठा ले गए. आशंका जताई जा रही है कि अपहरणकर्ता लड़की के परिजन हो सकते हैं. अपहरण की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लड़की यह दूसरी शादी बताई जा रही है.
अपहरण की इस वारदात के दौरान वहां मौजूद उसके पति, वकील और पुलिसकर्मियों ने अपहरणकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. बदमाश उनको धमकाते हुए लड़की को उठा ले गए. घटना के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के दिशा निर्देश पर टीमों का गठन कर किडनैपर्स की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने चंद घंटों में ही लड़की को बरामद कर लिया. फिर उसे कोतवाली थाने लाया गया. इस संबंध में अपहरण करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
लड़की के परिजनों ने दर्ज कराया था केसलड़के गोपाल के परिजनों ने बताया कि लड़की संगीता ने उसके साथ लव मैरिज की थी. इसकी संगीता के परिजनों ने सवाईपुर चौकी में रिपार्ट दर्ज करवाई थी. इसी मामले में हम गोपाल और संगीता को लेकर बुधवार को एसपी कार्यालय में पेश हुए थे. वहां संगीता ने साफ बयान दिया था कि वह गोपाल के साथ ही रहना चाहती है. परिजनों के मुताबिक एसपी कार्यालय में बयान दर्ज कराने के बाद वे लोग वहां से बाहर निकल रहे थे.
कौन थे अपहरणकर्ता पीहर वाले या फिर पूर्व ससुराल वाले?उसी दौरान काले रंग की एक स्कोर्पियों में सवार होकर कुछ लोग वहां आए. उन्होंने आते ही संगीता को उठा लिया और जबरन गाड़ी में डालकर ले गए. इस दौरान परिजनों, उनके वकील और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने का भरसक प्रयास किया. लेकिन अपहरणकर्ता उन पर भारी पड़े और वे धक्का-मुक्की कर लड़की को उठा ले गए. गोपाल के परिजनों ने आशंका व्यक्त जताई है कि अपहरणकर्ता लड़की के पीहर पक्ष या फिर पूर्व पति के परिजन हो सकते हैं. अपहरण की इस वारदात से वहां अफरातफरी मच गई. बाद में पुलिस किडनैपर्स के पीछे दौड़ी.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
January 08, 2026, 11:17 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा में लव मैरिज पर मचा बवाल, लड़की को एसपी ऑफिस से उठा ले गए किडनैपर



