पीएम मोदी के ‘ध्यान’ पर बवाल, कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, सिंघवी बोले- 1 जून के बाद जो मर्जी करें
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी में एकांतवास में तीन दिनों तक ध्यान लगाने से एक दिन पहले कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी का यह कदम आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली में चुनाव आयोग के कार्यालय में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि ‘हमने चुनाव आयोग से कहा है कि 48 घंटे की मौन अवधि के दौरान किसी को भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’
हालांकि, कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने साफ किया कि पार्टी किसी भी नेता के कुछ भी करने के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर पीएम मोदी का ध्यान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा क्योंकि ध्यान का समय 30 मई से 1 जून तक होगा. सिंघवी ने टिप्पणी की कि यह एकांतवास प्रधानमंत्री द्वारा या तो प्रचार को किसी तरीके से जारी रखने या खुद को सुर्खियों में बनाए रखने की रणनीति है.
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील सिंघवी ने कहा कि “हमने चुनाव आयोग से कहा है कि प्रधानमंत्री को अपना मौन व्रत 24-48 घंटे के लिए 1 जून की शाम तक के लिए टाल देना चाहिए. लेकिन अगर वह इसे कल से शुरू करने पर जोर देते हैं, तो मीडिया को इसे प्रसारित न करने का निर्देश दिया जाना चाहिए.” 2019 में भी प्रधानमंत्री मोदी ने उस साल के लोकसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा से पहले बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों का दौरा किया था.
‘महात्मा गांधी के बारे में दुनिया को फिल्म से…’, PM मोदी के दावे पर, कांग्रेस ने किया पलटवार
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रहे हैं. जहां से उन्होंने 2014 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था. उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर शनिवार को सातवें और अंतिम चरण में मतदान करेगा. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने वाले हैं. सातवें चरण के लिए प्रचार गुरुवार शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा.
Tags: Congress, Loksabha Election 2024, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 20:14 IST