UPSC CDS NDA 1 2026 आवेदन की अंतिम तिथि | Last Date to Apply for CDS NDA

Last Updated:December 27, 2025, 08:48 IST
Job Alert: भारतीय सेना में ऑफिसर बनने के लिए UPSC CDS और NDA (1) के आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 है. CDS के 451 पदों और NDA की भर्ती के लिए परीक्षाएं 12 अप्रैल 2026 को होंगी. स्नातक और 12वीं पास अभ्यर्थी अपनी आयु सीमा और योग्यता के अनुसार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
नई दिल्ली. जो विद्यार्थी भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना देख रहे हैं. उनके लिए साल 2025 का अंतिम महीना दिसंबर बेहतरीन मौका लेकर आया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा CDS (1) और NDA-NA (1) जैसी प्रमुख भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में जारी है. इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है. समय की कमी को देखते हुए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय की तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना पंजीकरण पूरा करें.
ईमित्र संचालक मोहन प्रकाश दुबे बताते हैं कि UPSC-CDS (1) के माध्यम से इस बार कुल 451 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों के लिए देश भर के स्नातक युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. फीस की बात करें तो जनरल. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ₹200 शुल्क रखा गया है. जबकि एससी. एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह आवेदन पूरी तरह निशुल्क है.
पात्रता और आयु सीमा: CDS परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है. इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) के लिए स्नातक. नौसेना के लिए इंजीनियरिंग डिग्री और वायुसेना के लिए 12वीं में गणित विषय के साथ स्नातक की डिग्री अनिवार्य है. आयु सीमा की बात करें तो IMA के लिए 19 से 24 साल. एयर फोर्स के लिए 20 से 24 साल और ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) के लिए 19 से 25 साल तय की गई है. इसकी लिखित परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को आयोजित होगी.
NDA & NA (1) भर्ती का विवरणदूसरी बड़ी भर्ती NDA और NA (1) की है. जिसके आवेदन भी 10 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर 2025 तक चलेंगे. इस परीक्षा के माध्यम से 12वीं पास या वर्तमान में 12वीं में पढ़ रहे छात्र सेना के तीनों अंगों में ऑफिसर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए ₹100 फीस है. जबकि आरक्षित वर्गों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
NDA के लिए अनिवार्य शर्तें: NDA के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 16.5 साल से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए. यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 2007 से 1 जुलाई 2010 के बीच होना अनिवार्य है. वायुसेना और नौसेना के लिए 12वीं में भौतिकी और गणित विषय होना आवश्यक है. थल सेना के लिए किसी भी विषय से 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा की तारीख भी 12 अप्रैल 2026 निर्धारित की गई है.
कैसे करें आवेदन?इच्छुक अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को ‘One Time Registration’ (OTR) प्रक्रिया पूरी करनी होगी. 30 दिसंबर के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा. इसलिए समय रहते अपनी पात्रता जांच लें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Dhaulpur,Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
December 27, 2025, 08:48 IST
homejobs
जल्दी करें! 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, सेना में ऑफिसर बनने का आखिरी मौका…



