UPSC Coaching Hadsa: श्रेया ने कहा था-IAS बनकर ही आऊंगी…बहुत याद आती है…तान्या को भी बचपन से था…
UPSC Coaching Hadsa: दिल्ली के राजेन्द्रनगर में राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में हुई तीन स्टूडेंट्स की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है. हादसे में मरे तीन स्टूडेंट्स में से दो लड़कियां श्रेया यादव व तान्या सोनी भी शामिल हैं. एक ओर जहां श्रेया यादव उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी, वहीं तान्या सोनी बिहार के औरंगाबाद की थी, लेकिन उनके पिता तेलंगाना में काम करते हैंण् इस हादसे के बाद परिवार वालों ने मीडिया से बातचीत में कई बातें बताईं. जहां श्रेया ने परिजनों से आईएएस बनकर लौटने का वादा किया था, वहीं तान्या सोनी का बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था.
श्रेया ने किया था कॉलदिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुसने से श्रेया की मौत की खबर ने परिवार को सदमे में डाल दिया. श्रेया की मां ने रोते हुए मीडिया को बताया कि घटना के एक दिन पहले ही बेटी श्रेया से बात हुई थी. उसने कहा था कि आप सभी की बहुत याद आती है. सबकी कुशलक्षेम पूछने के बाद श्रेया ने कहा था कि वह सपना पूरा करके आएगी. वह आईएएस बनकर ही आएगी, लेकिन किसी को क्या पता था कि इस तरह अचानक उसके मौत की खबर आ जाएगी. परिवार के लोग कहते हैं कि सपनों में भी नहीं सोचा था कि आईएएस बनने गई बेटी लाश बनकर लौटेगी.
सबसे होनहार बेटी को खो दियादिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में शिकार हुई तान्या सोनी के परिजनों का भी बुरा हाल है. तान्या के पिता विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि जब उन्हें यह सूचना मिली, तब वह लखनऊ जा रहे थे, लेकिन जानकारी के बाद वह नागपुर उतर गए और फ्लाइट से दिल्ली आ गए. तान्या सोनी के परिजनों ने बताया कि 25 साल की तान्या को कविताएं बहुत पसंद थीं. वह अपने कॉलेज में होने वाले इवेंट्स में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी, लेकिन बचपन से ही उसका सपना आईएएस बनने का था, इसलिए वह यूपीएससी की परीक्षा देकर इसे पूरा करना चाहती थी. तान्या के एक कजिन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह हम सबसे में सबसे समझदार थी. उसे कविताओं से लेकर डांसिंग तक खूब पसंद थी. बता दें कि तान्या सोनी मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली थीं, लेकिन उनके पिता तेलंगाना में कार्यरत हैं और वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही थीं. पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद से वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं.
Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 11:17 IST