UPSC CSE 2024, UPSC Story: बेटी ने पास की यूपीएससी परीक्षा, मन रहा था जश्न, पिता की हो गई मौत

Last Updated:April 29, 2025, 21:25 IST
UPSC CSE 2024, UPSC Story: महाराष्ट्र की मोहिनी ने UPSC CSE 2024 में सफलता पाई, जिससे गांव में जश्न का माहौल था. लेकिन उनके पिता की हार्टअटैक से मौत हो गई, जिससे खुशियां मातम में बदल गईं.
UPSC Story, UPSC Results: यूपीएससी में बेटी को सफलता मिली और खुशी में पिता की मौत.
हाइलाइट्स
मोहिनी ने UPSC CSE 2024 में सफलता पाई.पिता की हार्टअटैक से मौत, जश्न मातम में बदला.मोहिनी के पिता का सपना था बेटी को अफसर बनाना.
UPSC CSE 2024, UPSC Story: यूपीएससी के नतीजे आए, तो बहुत सारी प्रतिभाएं सामने आईं.तमाम परिवारों के बच्चों ने उनका राष्ट्रीय फलक पर रौशन कर दिया. इन्हीं में से एक हैं महाराष्ट्र की मोहिनी. मोहिनी ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज (UPSC CSE 2024) की परीक्षा में सफलता पाई, तो उनके परिवार से लेकर गांव में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मोहिनी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की रहने वाली हैं, उनकी सफलता की खुशी में गांव में जश्न का माहौल था. इसी बीच उनके पिता की हार्टअटैक से मौत हो गई, जिसके बाद जश्न का माहौल मातम में बदल गया.
UPSC success party: बंट रही थीं मिठाइयां यूपीएससी में मोहिनी खंडारे ने यूपीएससी परीक्षा पास की, तो उनके महागांव तालुका के वागड़ (इजारा) गांव में खुशियां मनाई जाने लगीं. मिठाइयां बांटी जा रही थीं. गांव वाले खंडारे परिवार को बधाइयां दे रहे थे मोहिनी के पिता प्रल्हाद खंडारे भी इस जश्न में शामिल थे. वह अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे कि इसी बीच जश्न मना रहे प्रल्हाद खंडारे की तबियत बिगड़ गई. उन्हें दिल का दौरा पड़ गया, जिससे वह वहीं गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जश्न के बीच इस घटना से मातम पसर गया. परिवार के लिए गर्व का क्षण था, लेकिन इस अनहोनी ने खुशियों को मातम में बदल दिया.
बेटी को बनाना चाहते थे अफसर प्रल्हाद खंडारे पुसद पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी के पद से रिटायर्ड थे.वह अपनी बेटी मोहिनी को सरकारी अधिकारी बनाना चाहते थे.पिता का सपना पूरा करने के लिए मोहिनी यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. आखिरकार वह सफल हुईं. अब जब बेटी का रिजल्ट आया, तो प्रल्हाद खंडारे काफी खुश थे. पूरे गांव में जश्न जैसा माहौल था. बेटी मोहिनी ने कड़ी मेहनत से यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता पाई, लेकिन इस घटना ने सारी खुशियों पर पानी फेर दिया.
First Published :
April 29, 2025, 21:24 IST
homecareer
UPSC Story: बेटी ने पास की यूपीएससी, मन रहा था जश्न, पिता की हो गई मौत