UPSC CSE Result 2024, Topper Story: बेटे ने पास की परीक्षा, तो फफक पड़े इंस्पेक्टर पिता, आंखों में आ गए आंसू

Last Updated:April 22, 2025, 18:13 IST
UPSC Topper Story, UPSC CSE Result 2024: मेरठ के अभिनव शर्मा ने UPSC CSE 2024 में 130वीं रैंक हासिल की. उनके पिता रमेश चंद्र शर्मा पुलिस इंस्पेक्टर हैं. अभिनव का सपना आईपीएस बनने का है. पिता की आंखों में खुशी क…और पढ़ें
UPSC Topper 2025, यूपीएससी टॉपर 2025, meeruth news,
UPSC Topper 2025, UPSC CSE Result 2024: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक होनहार ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC CSE 2024)पास की है. सबसे खास बात यह है कि उनके पिता पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर हैं और बेटे का ख्वाब आईपीएस बनने का है. इस मेरठ के लाल ने यूपीएससी परीक्षा में 130वीं रैंक हासिल की है.बेटे को लक्ष्य के नजदीक पहुंचता देख, पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े और वह भावुक हो गए. आइए बताते हैं आपको पूरी कहानी…
UPSC CSE Topper Story 2024: जब यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के नतीजे आए तो उसमें एक नाम मेरठ के अभिनव शर्मा का भी था. अभिनव ने यूपीएससी परीक्षा में 130वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने अपनी पहली च्वाइस आईपीएस ही रखी है.अभिनव के पिता भी पुलिस सेवा में हैं. वह आजकल मेरठ के देहली गेट थाना प्रभारी हैं.अभिनव के पिता रमेश चंद्र शर्मा कांस्टेबल के तौर पर पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे. फिर सब इंस्पेक्टर का इम्तिहान पास किया और आजकल वो इंस्पेक्टर हैं.
बीटेक के बाद पास की UPSCबचपन से ही अपने पिता को पुलिस की वर्दी में देखने वाले बेटे का सपना भी वर्दी पहनने का था.अभिनव ने आईआईटी पटना से बीटेक सिविल किया.फिर कोई जॉब ज्वाइन नहीं की.2020 में आईआईटी पटना से बीटेक करने के बाद वो सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए. 2021 में वह यूपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रिलिम्स परीक्षा भी क्लीयर नहीं कर पाए,लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. अभिनव ने 2022 में फिर यूपीएससी की परीक्षा दी.इस बार प्रीलिम्स भी क्लीयर किया.मेन्स भी क्लीयर किया.साक्षात्कार तक पहुंचे, लेकिन सफलता नहीं मिली.फिर 2023 में अभिनव ने तीसरी बार यूपीएससी परीक्षा दी.इस बार उन्होंने परीक्षा पास कर ली.इंडियन पोस्टल सर्विसेज मिलीं,लेकिन आईपीएस बनने का सपना उनके दिलों दिमाग में कौंध रहा था.इंडियन पोस्टल सर्विसेज की नौकरी से छु्ट्टी लेकर वो फिर तैयारी करने में जुट गए.यूपीएससी परीक्षा के चौथे अटेम्पट में वो इस बार देश में 130वीं रैंक लाए हैं.अभिनव का सपना आईपीएस बनने का है.अभिनव का कहना है कि उनके रोल मॉडल हमेशा उनके माता पिता रहे हैं.साहित्य में भी गहरा जुड़ाव रखने वाले अभिनव कहते हैं कि उन्हें रश्मिरथी की लाइन बहुत प्रेरित करती हैं.वो कहते हैं -सूरमा नहीं विचलित होते, क्षणिक नहीं धीरज खोते,कांटों को गले लगाते हैं,विघ्नों में राह बनाते हैं.
पिता की आंखों से छलके आंसू अभिनव के पिता इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा अपने बेटे की कामयाबी से खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. वह कहते हैं कि उन्होंने अपने बेटे को हमेशा सिर्फ पढ़ने के लिए प्रेरित किया. वह कहते हैं कि जनरल बोगी में ले जाकर वह बच्चों को बचपन में दिखाया करते थे कि देखो जो नहीं पढ़ते हैं, वो कैसे जीवन जीते हैं. फिर एसी बोगी भी दिखाते थे कि जो पढ़ते हैं, उनका जीवन कैसे होता है.रमेश चंद्र शर्मा बताते हैं कि उनके बेटे को दुनियादारी नहीं आती. वह कहते हैं कि अगर उनका बेटा अदरक लेने जाए और दुकानदार उनसे पांच सौ रुपए मांग ले, तो वो उतने ही पैसे देकर चले जाएंगे. उनके बेटे को पढ़ाई के अलावा कुछ भाया नहीं.इसलिए उसे आलू प्याज़ टमाटर का रेट तक नहीं पता.अभिनव और अपने संघर्ष की बात करते करते वो रोने लगते हैं कहते हैं कि बेटे ने उनका सीना फक्र से चौड़ा कर दिया.
First Published :
April 22, 2025, 18:13 IST
homecareer
बेटे ने पास की UPSC, तो फफक पड़े इंस्पेक्टर पिता, आंखों में आ गए आंसू