माहिरा शर्मा ने मोहम्मद सिराज संग डेटिंग की अफवाहों को किया खारिज.

Last Updated:March 04, 2025, 11:25 IST
माहिरा शर्मा ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग डेटिंग की अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं. माहिरा की मां ने भी इन अफवाहों पर हैरानी जताई.
मोहम्मद सिराज संग अफेयर की खबरों पर माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी (फोटो साभार-इंस्टााग्राम)
हाइलाइट्स
माहिरा शर्मा ने मोहम्मद सिराज संग डेटिंग की अफवाहें खारिज कीं.माहिरा की मां ने भी इन अफवाहों पर हैरानी जताई.माहिरा ने कहा कि वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं.
बिग बॉस फेम माहिरा शर्मा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक वक्त था जब रियलिटी शो में उनका अफेयर पारस छाबड़ा संग शुरू हुआ था लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद हाल में ही उनका नाम मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद सिराज संग जुड़ा. गॉसिप्स थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब पहली बार माहिरा शर्मा ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन गॉसिप्स को झुठलाया है.
माहिरा शर्मा अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खबरों में रहती हैं. बीते कुछ समय से उनका नाम क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ जुड़ रहा था. मगर अब इंटरव्यू में उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताया है. साथ ही डेटिंग और इस तरह की बातों को साफ साफ खारिज किया है.
माहिरा शर्मा नहीं कर रही हैं किसी को डेट
Filmy Gyan को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि ये खबरें सच नहीं हैं, वो किसी को डेट नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘किसी का कुछ नहीं है. मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं.’