UPSC Recruitment 2024: सेना, वायुसेना, नौसेना में अधिकारी बनने का मौका, अप्लाई करने के बचे हैं चंद दिन, अच्छी होगी सैलरी

UPSC CDS Recruitment 2024: भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना में अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएस I 2024 के तहत ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 5 दिन बचे हुए है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार 10 से 16 जनवरी तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
यूपीएससी सीडीएस भर्ती अभियान के जरिए कुल 457 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए परीक्षा 21 अप्रैल, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है. पिछले रुझानों के अनुसार सीडीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन सप्ताह पहले जारी किए जाने की संभावना है.
यूपीएससी सीडीएस के तहत भरे जाने वाले पद
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून- 100 पद
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला- 32 पद
वायु सेना अकादमी, हैदराबाद- 32 पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (पुरुष)- 275 पद
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (महिला)- 18 पद
यूपीएससी सीडीएस में फॉर्म भरने की योग्यता
उम्मीदवार जो यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. वहीं जो लोग नौसेना में जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करनी चाहिए. दूसरी ओर जो उम्मीदवार वायु सेना अकादमी में शामिल होना चाहते हैं, उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री के अलावा कक्षा 12वीं फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय के साथ पास होना चाहिए.
यहां से चेक करें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
UPSC CDS Recruitment 2024 आवेदन करने का लिंक
UPSC CDS Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
यूपीएससी में आवेदन करने की आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार सीडीएस परीक्षा के तहत वायु सेना और नौसेना के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उन उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें…
डीयू से फ्री में करें 137 कोर्सेज! इन छात्रों को नहीं देनी होगी फीस, बस पूरी करनी होगी ये शर्तें
इंडियन ऑयल में सरकारी नौकरी की भरमार, आवेदन करने की कल है आखिरी डेट
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, UPSC
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 16:02 IST