Religion
6000 devotees will stand together in the grand Jagannath corridor | भव्य जगन्नाथ कॉरिडोर में एक साथ खड़े होंगे 6000 भक्त

नई दिल्लीPublished: Dec 18, 2023 12:31:37 am
मंदिर का कायाकल्प : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से सात दिन पहले होगा उद्घाटन, 943 करोड़ रुपए खर्च किए ओडिशा सरकार ने प्रोजेक्ट पर
भव्य जगन्नाथ कॉरिडोर में एक साथ खड़े होंगे 6000 भक्त
भुवनेश्वर. पुरी के प्रतिष्ठित जगन्नाथ मंदिर के नवनिर्मित कॉरिडोर का प्रोजेक्ट अयोध्या के राम मंदिर से पहले पूरा हो गया है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से सात दिन पहले 15 से 17 जनवरी तक इसके भव्य उद्घाटन समारोह की तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए चार धाम समेत देश के एक हजार से ज्यादा मंदिरों को न्योता भेजा गया है। नेपाल के राजा को भी निमंत्रण भेजा गया।