Rajasthan

UPSC Result 2024 Became IAS at age of 24 know story of Trilok Singh

Last Updated:April 23, 2025, 11:38 IST

जोधपुर में ही रहकर त्रिलोक ने सेल्फ स्टडी की. वह डिगाड़ी लाइब्रेरी में सुबह 8 से रात 11 बजे तक सेल्फ स्टडी कर UPSC में सफलता हासिल की. त्रिलोक सिंह की इस सफलता से उनके परिवार के सदस्यों और क्षेत्रवासियों में खु…और पढ़ेंX
त्रिलोक
त्रिलोक सिंह अपने परिवार के साथ

हाइलाइट्स

जोधपुर के त्रिलोक सिंह ने UPSC में 20वीं रैंक हासिल की.सेल्फ स्टडी से त्रिलोक ने यह मुकाम पाया.एनडीए में भी त्रिलोक ने 232वीं रैंक पाई थी.

जोधपुर:- कहते हैं कि मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो, तो मंजिल में आने वाली बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा में 20वीं रैंक हासिल कर कुछ ऐसा ही कर दिखाया. जोधपुर के गांव भाखरी के त्रिलोक सिंह करणोत ने पूरे देश में 20वीं रैंक हासिल की. पिता के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की है.ओसियां के भाकरी गांव निवासी चूनसिंह के पुत्र त्रिलोक का यह तीसरा प्रयास था.

पढ़ाई में बनाए रखा फोकसमौटे तौर पर जोधपुर में ही रहकर त्रिलोक ने सेल्फ स्टडी की. वह डिगाड़ी लाइब्रेरी में सुबह 8 से रात 11 बजे तक सेल्फ स्टडी के साथ ये मुकाम हासिल किया. त्रिलोक सिंह की इस सफलता से उनके परिवार के सदस्यों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर छा गई है. सभी ने मुंह मिठा कर खुशियां बांटी और एक दूसरे को बधाई दी.

त्रिलोक सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. जिस वजह से उन्होंने कई पारिवारिक कार्यक्रम और समारोह को कैंसल कर दिया था. अपनी सफलता के लिए उन्होंने अपनी बहन, माता-पिता और पूरे परिवार को श्रेय दिया.

सेना में जाना चाहते थे त्रिलोक सिंहत्रिलोक की 12वीं तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल जोधपुर से हुई है. 10वीं में 95 और 12वीं में 96 प्रतिशत बने. दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. जयनारायण व्यास विवि जोधपुर से राजनीतिक विज्ञान में एमए किया. वह सेना में जाना चाहते थे, इसलिए एनडीए परीक्षा दी. पूरे देश में 232वीं रैंक हासिल की, लेकिन मेडिकली आउट हो गए. तब जाकर आईएएस बनने का रास्ता पकड़ा, नेट जेआरएफ में भी सिलेक्शन हो गया.

एनडीए से मिला आत्मविश्वास, आरएसएस भी क्लियरत्रिलोक सिंह ने लोकल 18 को बताया कि जब उन्होंने तैयारी शुरू की, तो सबसे पहले एनडीए का एग्जाम दिया और 232वीं रैंक मिली. लेकिन मेडिकल कॉलेज से वह इससे बाहर हो गए. इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. दूसरे प्रयास में मेंस का एग्जाम देने में कामयाब रहे और तीसरी बार में इंटरव्यू भी दिया और 20वीं रैंक हासिल कर ली.

रोज की 10-12 घंटे की पढ़ाईयूपीएससी के लिए त्रिलोक सिंह ने 10 से 12 घंटे पढ़ाई रोज की और टाइम टेबल बनाकर सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई की. उनका कहना है कि यूपीएससी जैसे एग्जाम में सफलता पाने के लिए सकारात्मक के साथ पढ़ाई में कंटिन्यूटी रखनी चाहिए. सभी सब्जेक्ट को बराबर समय देकर तैयारी करनी चाहिए. लिखने की प्रैक्टिस भी आवश्यक है. त्रिलोक सिंह ने कहा कि जो भी युवा किसी जॉब या कंपीटिशन की तैयारी कर रहे हैं, वे अपनी एबिलिटी पर यकीन रखें. अपने आप को छोटा शहर या गांव का समझकर जरा भी कमतर नहीं समझें.

Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

April 23, 2025, 11:38 IST

homecareer

24 साल की उम्र में बने IAS, जानें जोधपुर के होनहार त्रिलोक सिंह की कहानी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj