UPSC result 2024 Topper sikar rekha sihag know success story

Last Updated:April 24, 2025, 20:25 IST
सीकर की रेखा सिहाग ने UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में 176वीं रैंक हासिल की है. बिना कोचिंग के तैयारी कर सफलता पाई. रेखा ने MNIT जयपुर से BTech किया और MNC में जॉब छोड़कर UPSC की तैयारी की.X
UPSC टॉपर रेखा सिहाग
हाइलाइट्स
रेखा सिहाग ने UPSC में 176वीं रैंक हासिल की.रेखा ने बिना कोचिंग के UPSC की तैयारी की.सोशल मीडिया से दूर रहकर 8-10 घंटे पढ़ाई की.
सीकर:- केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा का परिणाम जारी ही चुका है. इस परीक्षा में सीकर की रेखा सिहाग ने सफलता हासिल की है. रेखा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के गांव घाणा की रहने वाली है. इन्होंने UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में 176वीं रैंक हासिल की है. रेखा ने 12वीं के साथ JEE में सिलेक्शन होने के बाद MNIT जयपुर से BTech किया.
MNC में ढ़ाई साल जॉब की और इसके बाद जॉब छोड़कर बिना किसी कोचिंग के UPSC की कड़ी मेहनत कर तैयारी शुरू की. रेखा ने लोकल 18 को बताया कि उनके लिए जॉब छोड़कर UPSC की तैयारी करना इतना आसान नहीं था. लेकिन उन्हें जिंदगी में कुछ अलग करना था, इसलिए उन्होंने यह रास्ता चुना.
2023 में इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन असफल रहीरेखा सिहाग ने बताया कि 2023 में वह इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन सफल नहीं हो पाईं. इस बार उन्होंने इंटरव्यू भी क्लियर कर लिया. रेखा ने बताया कि उन्हें सोने की बहुत आदत है और वह रोजाना 8 घंटे की नींद लेती हैं. लेकिन नींद के बाद वह प्रॉपर पूरा समय पढ़ाई को ही देती थी. उनका मानना है कि अच्छी नींद और मानसिक शांति से कोई भी परीक्षा पास की जा सकती है.
आपको बता दें कि रेखा के पिता मदनलाल LIC में पॉलिसी एजेंट हैं और मां हाउसवाइफ हैं. पिता को किडनी की बीमारी है और डायलिसिस के मरीज हैं. रेखा बीच-बीच में उनके डायलिसिस के लिए हॉस्पिटल भी जाती हैं.
सोशल मीडिया से दूरीआपको बता दें कि रेखा तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है. उन्होंने Local 18 को बताया कि प्रॉपर नींद लेने के बाद रोजाना 8 से 10 घंटे की पढ़ाई किया करती थी. इसके अलावा जब एग्जाम नजदीक आया, तो पढ़ाई के घंटे को और भी अधिक बढ़ा दिया था. पढ़ाई के दौरान वह सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर रहीं. रेखा ने बताया कि आज के समय में सोशल मीडिया स्टूडेंट को भ्रमित करता है. स्टूडेंट को पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से बिल्कुल दूर रहना चाहिए.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 20:25 IST
homecareer
सीकर की रेखा सिहाग ने UPSC एग्जाम में पाई सफलता, सेल्फ स्टडी के दम पर बनीं IAS