UPSC Results 2024:जयपुर के इन 7 होनहारों ने UPSC में मारी बाजी, सपनों को पूरा के लिए नहीं मानी कभी हार

जयपुर. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान के होनहार छात्रों ने UPSC में बाज़ी मारी है. UPSC-2024 के फाइनल रिजल्ट में राजस्थान के 20 छात्रों ने UPSC क्रैक किया है, जिसमें जयपुर से 7 छात्र शामिल हैं. जयपुर के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों के भी कई छात्रों ने UPSC में सफलता हासिल की है. इन छात्रों की संघर्ष और मेहनत की कहानियां प्रेरणादायक हैं.
4 साल में राजस्थान से 91 आईएएस और 91 आईपीएस इनमें से ज्यादातर छात्र पहले ही किसी न किसी सर्विस में लगे हुए थे. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 4 साल में राजस्थान से 91 आईएएस और 91 आईपीएस बने हैं. इस साल के फाइनल रिजल्ट में राजस्थान के छात्रों की रैंक भी अंडर 100 रही है. आइए जानते हैं इन छात्रों की रैंक और सफलता की कहानी.
जयपुर के इन 7 होनहार छात्रों ने मारी बाजी1. मनु गर्ग: मनु गर्ग जयपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने UPSC फाइनल रिजल्ट में 91वीं रैंक हासिल की है. मनु दृष्टिहीन हैं, लेकिन उनकी मां वंदना ने उन्हें ऑडियो रिकॉर्डिंग से पढ़ाया. मनु ने जयपुर से स्कूली शिक्षा पूरी की और हिंदू कॉलेज से स्नातक व जेएनयू से पीजी किया. 9वीं कक्षा के बाद धीरे-धीरे उनकी दृष्टि चली गई. मनु ने अपने दूसरे ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है.
2. रिदम कटारिया: रिदम कटारिया जयपुर के गांधी नगर के निवासी हैं. उन्होंने UPSC में 370वीं रैंक हासिल की. रिदम ने अपने दूसरे प्रयास में ही यह सफलता प्राप्त की. 2017 में उनके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके बाद उनकी मां शिल्पी शाह ने उन्हें पढ़ाया. रिदम ने लखनऊ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 5 साल पढ़ाई की और 2 साल दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की.
3. आदित्य आचार्य: आदित्य आचार्य जयपुर के मानसरोवर निवासी हैं. उन्होंने UPSC-2024 के फाइनल रिजल्ट में अपने तीसरे प्रयास में 96वीं रैंक हासिल की है. आदित्य कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल से पास आउट हैं. उनके पिता अमित का खुद का व्यवसाय है और मां सरिता शिक्षिका हैं. पिता का आईएएस बनाने का सपना था, जिसे आदित्य ने पूरा कर दिया.
4. साक्षी नागर: साक्षी नागर जयपुर के सुभाष नगर शास्त्री नगर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने दूसरे ही प्रयास में UPSC-2024 के फाइनल रिजल्ट में 547वीं रैंक हासिल की है. साक्षी ने सोफिया स्कूल से 10वीं की और वर्तमान में उन्होंने पीजी पास किया है.
5. अभिषेक सेहरा: अभिषेक सेहरा जयपुर के इंदिरा गांधी नगर जगतपुरा निवासी हैं. उन्होंने UPSC-2024 के फाइनल रिजल्ट में 366वीं रैंक हासिल की है. अभिषेक ने आईआईटी मंडी से स्नातक किया.
6. राहुल कुमार मीणा: राहुल कुमार मीणा जयपुर के खातीप्रा निवासी हैं. उन्होंने UPSC-2024 के फाइनल रिजल्ट में 600वीं रैंक प्राप्त की है. राहुल ने अपने छठे प्रयास में सफलता प्राप्त की है, जिसमें वह UPSC में 4 बार इंटरव्यू दे चुके हैं.
7. प्रज्ञा सैनी: प्रज्ञा सैनी जयपुर के शाहपुरा की रहने वाली हैं. उन्हें UPSC-2024 के फाइनल रिजल्ट में 367वीं रैंक मिली है.
अन्य जिलों के छात्रों ने भी UPSC में लहराया परचमजयपुर के अलावा राजस्थान के अन्य जिलों के 13 छात्रों ने इस साल UPSC क्रैक किया है. इनमें जोधपुर के त्रिलोक सिंह ने 20वीं रैंक हासिल की है. बहरोड़ के तरुण कुमार यादव की 203वीं रैंक रही. नीमकाथाना की नम्रता मीणा की 743वीं रैंक रही. बीकानेर के रामनिवास सियाग की 618वीं रैंक रही. गंगापुरसिटी के मोहित मंगल ने 536वीं रैंक हासिल की. करौली के सुब्रत सिंह बालोत को 449वीं रैंक मिली. सवाई माधोपुर के अभिषेक मीणा को पहले प्रयास में 879वीं रैंक प्राप्त हुई.
दौसा के आसपास जिलों से ये बने टॉपरदौसा के आनंद मीणा ने 865वीं रैंक प्राप्त की. दौसा निवासी साहिल मीणा ने 670वीं रैंक हासिल की. सीकर की रेखा ने 176वीं रैंक हासिल की. कोटा की अनुश्री की 220वीं रैंक रही. बीकानेर के हरिओम पांडिया को पहले प्रयास में 160वीं रैंक मिली. कपासन के सिद्धार्थ पोखरना ने 216वीं रैंक हासिल की. बयाना के निखिल शर्मा की 104वीं रैंक रही. टोडाभीम के मनीष की 543वीं रैंक रही. बाड़मेर के सुखराम भुंकर की 448वीं रैंक रही. खेतदान की 689वीं रैंक रही. तन्मय मंसूरिया की 832वीं रैंक रही और लोकेंद्र कुमार की 954वीं रैंक आई है.