UPSC Story: किसी ने 22 साल, किसी ने 28 साल की उम्र में पास की यूपीएससी

Last Updated:April 23, 2025, 15:50 IST
UPSC Success Story, UPSC Story:बीकानेर के आदित्य आचार्य ने पहले प्रयास में UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की. ममता जोगी, सरला जाखड़ और हरिओम पांडिया ने भी सफलता पाई. जयपुर की प्रज्ञा सैनी ने 3…और पढ़ें
UPSC Success Story, UPSC Story: यूपीएससी में राजस्थान के युवाओं का जलवा.
हाइलाइट्स
आदित्य आचार्य ने पहले प्रयास में UPSC में 96वीं रैंक पाई.ममता जोगी ने UPSC में 921वीं रैंक हासिल की.हरिओम पांडिया ने 22 साल की उम्र में 160वीं रैंक पाई.
UPSC Success Story, UPSC Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) में राजस्थान के बीकानेर के होनहारों ने भी जलवा बिखेरा है. बीकानेर की आदित्य आचार्य ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. आदित्य आचार्य ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की.आचार्य का सेलेक्शन आईपीएस के लिए हुआ है.इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ की ममता जोगी, सरला जाखड़, हरिओम पांडिया का सेलेक्शन भी यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में हुआ है. 28 वर्षीय ममता जोगी ने यूपीएससी की परीक्षा में 921वी रैंक हासिल की है.ममता जोगी फिलहाल तोलियासर गांव की सरकारी स्कूल में हिंदी की टीचर हैं. सरला जाखड़ ने यूपीएससी परीक्षा में 593 वी रैंक पाई है. सभी के परिवार में खुशियां हैं.
22 साल की उम्र में पास की UPSC22 वर्षीय हरिओम पांडिया ने 160 वी रैंक हासिल किया है. हरिओम ने भारती निकेतन स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद लॉ किया. वह दसवीं क्लास की टॉपर भी रहीं.
UPSC Story: ये है राम-लक्ष्मण की जोड़ी, बड़ा भाई 2016 में बना IAS, अब छोटे ने भी मारी बाजी
बेटे ने पास की UPSC, तो फफक पड़े इंस्पेक्टर पिता, आंखों में आ गए आंसू
प्रज्ञा ने पास की UPSCयूपीएससी की परीक्षा में जयपुर ग्रामीण शाहपुरा की बेटी ने भी सफलता पाई है. शाहपुरा की प्रज्ञा सैनी ने UPSC परीक्षा में 367 वी रैंक की हासिल की है. प्रज्ञा की सफलता पर परिजनों ने खुशी जाहिर की है. इन युवाओं की सफलता से राजस्थान में जयपुर से लेकर बीकानेर तक खुशी का माहौल है.
First Published :
April 23, 2025, 15:50 IST
homecareer
UPSC Story: किसी ने 22 साल, किसी ने 28 साल की उम्र में पास की यूपीएससी