UPSC Story: सरकारी स्कूल से पढ़ाई, CA बनकर ONGC में की नौकरी, फिर चौथे प्रयास में ऐसे बनें IRS Officer
IRS Story: अक्सर देखा गया है कि कई लोग IAS, IPS, IFS और IRS की चाहत में अपनी अच्छी खासी नौकरी तक को छोड़ देते हैं. इसके बाद वह संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं. यूपीएससी की इस परीक्षा में जिस किसी भी उम्मीदवार का रैंक अच्छा आता है, उन्हें IAS, IPS, IFS मिलता है. इसके बाद IRS से लेकर तमाम ग्रुप A के सर्विसेज के लिए चुना जाता है. ऐसे ही एक IRS ऑफिसर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने CA करके यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करके IRS ऑफिसर बन गए हैं. इनका नाम राहुल सिंघानिया (IRS Rahul Singhania) है.
ONGC की नौकरी छोड़ बने IRS OfficerIRS Officer राहुल सिंघानिया बेगूसराय जिले के गढ़पुरा गांव के रहने वाले हैं. वह अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 532वीं रैंक हासिल कर गांव और परिवार का नाम रोशन किया. IRS अधिकारी बनने से पहले राहुल ओएनजीसी (ONGC) बड़ौदा में बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर काम किए हैं. वह अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव के हाई स्कूल से पूरी की. इसके बाद पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स से उन्होंने आईकॉम (इंटरमीडिएट) की पढ़ाई की और फिर दिल्ली जाकर सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) की पढ़ाई पूरी की.
यहां से हासिल की मास्टर डिग्रीराहुल (IRS Rahul Singhania) का परिवार गढ़पुरा में परंपरागत रूप से व्यवसाय से जुड़ा रहा है और कृषि में भी उनकी दिलचस्पी है. राहुल की मेहनत और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि अगर इंसान दृढ़ निश्चय और सही दिशा में प्रयास करे, तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार राहुल सीए बनने के बाद नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यानी नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से टैक्सेशन और बिजनेस लॉ में मास्टर डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी की पढ़ाई पूरी की.
ED में हैं डिप्टी डायरेक्टरवर्ष 2011 में यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के बाद राहुल IRS ऑफिसर बनें. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह अगस्त 2011 से अक्टूबर 2020 तक करीब 9 वर्षों तक वित्त मंत्रालय में काम किया और इस समय वह ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर रहे. इसके बाद राहुल (IRS Rahul Singhania) अक्टूबर 2020 से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट में बतौर डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें…CAT के बिना IIM से पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलता है एडमिशन, जानें फीस से लेकर तमाम डिटेलNTPC में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं देनी है लिखित परीक्षा, बेहतरीन पाएं महीने की सैलरी
Tags: Government School, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 15:35 IST